keshav

keshav Lives in Bengaluru, Karnataka, India

Instagram: @keshav_writes_

  • Latest
  • Popular
  • Video

अपनो से बहुत दूर कमाने निकले हैं, हम भी खुद को आजमाने निकले हैं। ऊंचाइयों को छूने की तमन्ना है दिल में, परिंदे, पंखों की उड़ान दिखाने निकले हैं। देखें थे जो सपने, अपने घर के आँगन में, इस भीड़ में अपना वजूद बनाने निकले हैं। आवारा थे, अब हम थोड़ा संभल कर चलेंगे, थोड़े कर्ज चुकाने ,थोड़े फर्ज निभाने निकले हैं। भटकते हुए कही अटक ही जायेंगे ," केशव", दाने की तलाश में, दरवाजे खटखटाने निकले हैं। ©keshav

#hindi_poetry #citylife #shayaari #Poetry   अपनो से बहुत दूर कमाने निकले हैं,

हम भी खुद को आजमाने निकले हैं।


ऊंचाइयों को छूने की तमन्ना है दिल में,

परिंदे, पंखों की उड़ान दिखाने निकले हैं।


देखें थे जो सपने, अपने घर के आँगन में,

इस भीड़ में अपना वजूद बनाने निकले हैं।


आवारा थे, अब हम थोड़ा संभल कर चलेंगे,

थोड़े कर्ज चुकाने ,थोड़े फर्ज निभाने निकले हैं।


भटकते हुए कही अटक ही जायेंगे ," केशव",

दाने की तलाश में, दरवाजे खटखटाने निकले हैं।

©keshav
#Life_Experiences #Life_experience #shayari_dil_se #hindi_shayari #hindi_poetry #hindi_nojoto  -------------✍️✍️✍️✍️✍️--------------

©keshav
#Life_experience #Life_changing #hindi_quotes #nojoto❤ #nojohindi #Shayar  कोड़ियों के भाव बिक गया,
करोड़ों का गुरूर "केशव",
राख में ही जल गये वो लोग
जो खुद को आग कहते थे।

मत कर माया को अहंकार मत कर काया को अभिमान काया गार से कांची . . . #Life_experience #Shayari

291 View

#Life_experience #hindishayari #hindi_poetry #Life❤ #Hindi  दिख रहा मोहब्बत का ये अजब गजब नजारा हैं,
दीवानी लहरों को चूमता जब समंदर का किनारा हैं।
यू बिछड़कर मिलना, फिर मिलकर बिछड़ जाना,
अधूरे मिलन की आस में दोनो ने हरेक पल गुजारा हैं।

©keshav
#Broken #Hindi  ख्वाब छोड़िए, हकीकत जानिए।
सूरत नही , हमारी सीरत जानिए।
चंद लम्हों में बदल जायेंगे किरदार,
वक्त पर इंसान की कीमत जानिए।

©keshav

#Broken #Hindi

233 View

#Life_experience #hindishayari #shayari✍  चेहरों पर नया चेहरे लगा लेंगे लोग ।
दोगलेपन का ऐसा सबक पढ़ा देंगे लोग ।
महफिल में नकली परिंदे सजाके ' केशव',
अपनी छत से ,कबूतर उड़ा देंगे लोग ।

©keshav
Trending Topic