relationship quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

relationship quotes क्या ऐसे ही हम मिलेंगे, क्या ऐसे ही पास होंगे, जो वादे किए थे हमने, क्या वादे अब निभेंगे। अगर साथ दो तुम, जमाने से हम लड़ेंगे, जब तक हम जीयेंगे, तब तक साथ रहेंगे। मेरी यही हैं ख्वाहिशें, क्या तुम भी साथ दोगे, चाहता हूँ साथ चलना, क्या हाथों में हाथ दोगे। ©Dil_ki.dastaan

#क्या_तुम_साथ_दोगे #lovequotes #लव #Hindi  relationship quotes क्या ऐसे ही हम मिलेंगे, 
क्या ऐसे ही पास होंगे,
जो वादे किए थे हमने,
क्या वादे अब निभेंगे।

अगर साथ दो तुम, 
जमाने से हम लड़ेंगे,
जब तक हम जीयेंगे,
तब तक साथ रहेंगे।

मेरी यही हैं ख्वाहिशें,
क्या तुम भी साथ दोगे,
चाहता हूँ साथ चलना,
क्या हाथों में हाथ दोगे।

©Dil_ki.dastaan
#नैतिकता #सुंदरता #अदनासा #प्रेम #हिंदी #विचार  relationship quotes नैतिकता तो कहती है,
चेहरे की सुंदरता ज़रूरी नही,
वास्तविकता कहती है,
चेहरे का सुंदर होना ज़रूरी है,
वास्तव में पुरुष चाहे जैसा भी हो,
उसे स्त्री सुंदर ही चाहिए,
चेहरे की सुंदरता एवं महत्व को,
आख़िर कोई कैसे परिभाषित करे ?
ऐसे सुंदर लोग भी थे और है भी,
जो ब्याह के पवित्र बंधन में बंधे,
दो मे से केवल एक सुंदर है,
परंतु साथ साथ रहते रहते,
सुंदरता की जगह प्रेम श्रेष्ठ हो जाता है,
जो कुरूपता में सुंदरता ख़ोज लेता है।

©अदनासा-
Trending Topic