relationship quotes क्या ऐसे ही हम मिलेंगे,
क्या ऐसे ही पास होंगे,
जो वादे किए थे हमने,
क्या वादे अब निभेंगे।
अगर साथ दो तुम,
जमाने से हम लड़ेंगे,
जब तक हम जीयेंगे,
तब तक साथ रहेंगे।
मेरी यही हैं ख्वाहिशें,
क्या तुम भी साथ दोगे,
चाहता हूँ साथ चलना,
क्या हाथों में हाथ दोगे।
©Dil_ki.dastaan
#क्या_तुम_साथ_दोगे #लव #lovequotes #SAD #poem #Hindi #Poetry