Smoked Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

माफ करना मुझे, आज फिर किसीने ये फरमाइश की हे । तुझे मुझसे जुदा करके मेरे पास आनेकी ख्वाइश जताई है ।। पता हे मुझे जान तो दोनों ही मेरी लोगे कभी न कभी । फिर भी उसपे हमने अपनी किस्मत आजमाई है ।। ©Abhishek Khunt "અજ્ઞેય"

#smoked  माफ करना मुझे, आज फिर किसीने ये फरमाइश की हे ।
तुझे मुझसे जुदा करके मेरे पास आनेकी ख्वाइश जताई है ।।
पता हे मुझे जान तो दोनों ही मेरी लोगे कभी न कभी ।
फिर भी उसपे हमने अपनी किस्मत आजमाई है ।।

©Abhishek Khunt "અજ્ઞેય"

#smoked

15 Love

अक्सर सियासतें तबाह करते हैं गद्दार वरना दुश्मनों से वाकिफ तो हर कोई होता है✨ ©Raj Verma

#Quotes #smoked  अक्सर सियासतें तबाह करते हैं गद्दार 

 वरना दुश्मनों से वाकिफ तो हर कोई होता है✨

©Raj Verma

#smoked

15 Love

यूँही लगते हैं इलज़ाम सिगरेट पर, उससे ज़्यादा तो यादें जलाती हैं    सिगार की हर खामोश लहर, दिल के ज़ख्मों को गहरा बनाती है। जताते हैं सब हमदर्दी मुझसे, पर हमदर्दी कब किसीके काम आती है।    जिसे निभानी थी दोस्ती की रस्म, वही आँखें चुपचाप घुमा जाती है। अश्कों की ये रवानी, इन होठों की तिश्नगी,   हर एक दर्द की कहानी, बस ख़ामोशी बयाँ कर जाती है। मिटती नहीं हैं लकीरें जो दिल पर खींच दी हैं वक़्त ने,   वो मुड़कर देखती नहीं, बस अपने रास्ते चली जाती है। ये जिंदगी भी अजीब खेल खेलती है,   हंसते हुए देती है ज़ख्म, और फिर मुस्कुराकर समझाती है।. ©Jazbaati Shayar

#smoked  यूँही लगते हैं इलज़ाम सिगरेट पर, 
उससे ज़्यादा तो यादें जलाती हैं
  
सिगार की हर खामोश लहर, 
दिल के ज़ख्मों को गहरा बनाती है।

जताते हैं सब हमदर्दी मुझसे, 
पर हमदर्दी कब किसीके काम आती है।
  
जिसे निभानी थी दोस्ती की रस्म, 
वही आँखें चुपचाप घुमा जाती है।


अश्कों की ये रवानी, इन होठों की तिश्नगी,  
हर एक दर्द की कहानी, बस ख़ामोशी बयाँ कर जाती है।

मिटती नहीं हैं लकीरें जो दिल पर खींच दी हैं वक़्त ने,  
वो मुड़कर देखती नहीं, बस अपने रास्ते चली जाती है।


ये जिंदगी भी अजीब खेल खेलती है,  
हंसते हुए देती है ज़ख्म, और फिर मुस्कुराकर समझाती है।.

©Jazbaati Shayar

#smoked

14 Love

#देशभक्त #नशा #लाभ #usfauji #Indian  नशा,लाभ और देश भक्ति 
एक समय था जब छोटे बच्चे 
गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि  सामग्री खरीदते थे तों दुकानदार उन्हें सामान नहीं देते थे बल्कि घर पर भी बता देते थें 
क्योंकि दुकानदार को उस समय लाभ से ज्यादा वों बच्चें छुपके से नशा ना करें।इसकी ज्यादा फ़िक्र होती थी क्योंकि वो नहीं चाहते थें कि उसके व्यक्तिगत फायदे से समाज,देश बर्बाद हो जाए। क्योंकि वों देश भक्त थे 

लेकिन आज-कल बच्चे पैदा होतें ही दुकान पर नशे की सामग्री ख़रीदने पहुंच जाएं तों दुकानदार ख़ुश होकर उसे दें देगा। क्योंकि उसे अपने लाभ की फ़िक्र है न कि उस बच्चे की और न ही समाज या देश की फ़िक्र है। इसलिए बच्चा हों या बड़ा सबकों ग्राहक ही समझते हैं और गलती से अभिभावक को पता लग जाएं और दुकानदार से पूछ लें कि आपकी दुकान से ख़रीदा है तों झूठ बोल कर उसे बचाने का काम भी करते हैं।
क्योंकि उन्हें अपना फायदा ही नज़र आता है।
सही मायने में यह भी देश या समाज की बर्बादी का रास्ता है।🤔

©usFAUJI

#smoked नशा,लाभ और देश भक्त #नशा #लाभ #देशभक्त #usfauji #Nojoto #India #Indian @Satyaprem Upadhyay @heartlessrj1297 @Internet Jockey @–Varsha Shukla Sudha Tripathi

135 View

#Trending #thought #shayri #stetus #Video  सिग्रेट से कैंसर होता है
तो क्या पीना छोड़ दे
अब तू ज़िंदगी में नहीं मेरी
तो क्या जीना छोड़ दे

©@YahanZazbaatBikteHai..
#iamlonelyloverboy #lovewithfamily #Samastipur #friends #Quotes #bihar  सिगरेट तो यूँ हि पी लिया करता हूँ
दो - चार कश नहीं पूरा सिगरेट पी लिया करता हूँ
की दोस्त, उसकी यादों को अपने दिल से कैसे निकालू
इसलिए उसकी यादों को अपने दिल में सिगरेट के धुएँ से दफ़्न किए जा रहा हूँ

©Abhishek Sharma
Trending Topic