नशा,लाभ और देश भक्ति
एक समय था जब छोटे बच्चे
गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि सामग्री खरीदते थे तों दुकानदार उन्हें सामान नहीं देते थे बल्कि घर पर भी बता देते थें
क्योंकि दुकानदार को उस समय लाभ से ज्यादा वों बच्चें छुपके से नशा ना करें।इसकी ज्यादा फ़िक्र होती थी क्योंकि वो नहीं चाहते थें कि उसके व्यक्तिगत फायदे से समाज,देश बर्बाद हो जाए। क्योंकि वों देश भक्त थे
लेकिन आज-कल बच्चे पैदा होतें ही दुकान पर नशे की सामग्री ख़रीदने पहुंच जाएं तों दुकानदार ख़ुश होकर उसे दें देगा। क्योंकि उसे अपने लाभ की फ़िक्र है न कि उस बच्चे की और न ही समाज या देश की फ़िक्र है। इसलिए बच्चा हों या बड़ा सबकों ग्राहक ही समझते हैं और गलती से अभिभावक को पता लग जाएं और दुकानदार से पूछ लें कि आपकी दुकान से ख़रीदा है तों झूठ बोल कर उसे बचाने का काम भी करते हैं।
क्योंकि उन्हें अपना फायदा ही नज़र आता है।
सही मायने में यह भी देश या समाज की बर्बादी का रास्ता है।🤔
©usFAUJI
#smoked नशा,लाभ और देश भक्त #नशा #लाभ #देशभक्त #usfauji #Nojoto #India #Indian @Satyaprem Upadhyay @heartlessrj1297 @Internet Jockey @–Varsha Shukla Sudha Tripathi