Lonely bench quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

घर काटने को दौड़ता है यार जब से तू गया है लौट भी आ अब वापस ऐसा भी क्या हो गया है सारा दिन मायूस रहता है दिल का चैन खो गया है ©_बेखबर

#Benchawaits  घर काटने को दौड़ता है 
यार  जब  से  तू गया है 

लौट भी आ अब वापस 
ऐसा भी क्या हो गया है 

सारा दिन मायूस रहता है 
दिल का चैन खो गया है

©_बेखबर

#Benchawaits shayari on love shayari in hindi alone shayari girl

11 Love

एक दिन लिखते-लिखते मैं मारा जाऊंगा, मेरी कविताएं डायरी में दफ़न होंगी!+2 कुछ लोग मेरे जनाजे में आहिस्ता- आहिस्ता रोयेंगे, और मेरे सर से पाव तक एक सफ़ेद कफ़न होगी? ©Ravish

#शायरी #lonely  एक दिन लिखते-लिखते मैं मारा जाऊंगा,
मेरी कविताएं डायरी में दफ़न होंगी!+2

कुछ लोग मेरे जनाजे में 
आहिस्ता- आहिस्ता रोयेंगे,

और मेरे सर से पाव तक
 एक सफ़ेद कफ़न होगी?

©Ravish

#lonely

17 Love

टूटे दिल से मुस्कुरा लेते हैं। तन्हाइयों से भी अपने जख्म छुपा लेते हैं। बयां नहीं करते हाले दिल इस जहान के सामने ऐ सनम। तुझे सोच कर इस तन्हा दिल को बहला लेते है। ©Ak

#Benchawaits  टूटे दिल से मुस्कुरा लेते हैं।
तन्हाइयों से भी अपने जख्म छुपा लेते हैं।
बयां नहीं करते हाले दिल इस जहान के सामने ऐ सनम।
तुझे सोच कर इस तन्हा दिल को बहला लेते है।

©Ak

#Benchawaits

16 Love

#Benchawaits #लव  तेरे प्यार के एहसास में
मैंने दिन को ढालते देखा,
चांद को भी मुस्कुराते देखा,
तेरे प्यार के एहसास में
आसमान को भी रंग बदलते देखा।
मैंने उसको मुस्कुराहटो के
पीछे गम को छुपाते देखा।

©मुसाफिर

#Benchawaits

333 View

#loveshayari #Benchawaits  तकलीफ़ का सबब मुझसे पूछे कोई।
तुझे भुलाने की चाह में तुम ओर भी याद आ जाते हो।

©Khushi Amar goap

#Benchawaits

333 View

हाँ मम्मी टिकट कंफर्म हो गयी थी, शीट पर ही बैठ कर आया हूँ। पहुँच गया हूँ। आपने जो खाना पेक करके दिया था वही खाये हैं बाहर का कुछ नहीं खाया। बाहर का तीखा खाना भी नहीं खाया है। रात को भी सादा खाना ही खाऊंगा। हाँ इस बार पिछली बार की तरह बस स्टैंड की बेंच पर नहीं सोया हूँ। होटल में कमरा लिया है,500 में मिल गया है। ज्यादा महंगा नहीं है। ठीक है मम्मी अब में सो रहा हूँ, सुबह पेपर है। ऐसा बोल कर एक 23 - 24 सालिया लड़का 5 रुपये के बिस्कुट खा के पानी गटक कर बैग को सिरहाने रख कर कल रात को पार्क की बेंच पर सो गया। ये लड़के भी न ☺️ ©Khyali Joshi

#Benchawaits #Quotes  हाँ मम्मी टिकट कंफर्म हो गयी थी, शीट पर ही बैठ कर आया हूँ। पहुँच गया हूँ। 
आपने जो खाना पेक करके दिया था  वही खाये हैं बाहर का कुछ नहीं खाया।  बाहर का तीखा खाना भी नहीं खाया है। रात को भी सादा खाना ही खाऊंगा। हाँ इस बार पिछली बार की तरह बस स्टैंड की बेंच पर नहीं सोया हूँ। होटल में कमरा लिया है,500 में मिल गया है। ज्यादा महंगा नहीं है।
ठीक है मम्मी अब में सो रहा हूँ, सुबह पेपर है।

ऐसा बोल कर एक 23 - 24 सालिया लड़का 5 रुपये के बिस्कुट खा के पानी गटक कर बैग को सिरहाने रख कर  कल रात को पार्क की बेंच पर सो गया। 
ये लड़के भी न ☺️

©Khyali Joshi

#Benchawaits

16 Love

Trending Topic