Bachpan aur pehla dost quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

बचपन और पहला दोस्त मोहब्बत का तो पता नही लेकिन जिंदगी मै दोस्त सारे लाजवाब मिले है!! 🤍🥀😍 ©mr_abhi7667

#BachpanAurPehlaDost #Quotes  बचपन और पहला दोस्त मोहब्बत का तो पता नही 
लेकिन जिंदगी मै दोस्त सारे लाजवाब मिले है!!
🤍🥀😍

©mr_abhi7667

#BachpanAurPehlaDost#nojoto🤍🥀😍

15 Love

#BachpanAurPehlaDost #शायरी  बचपन और पहला दोस्त "वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…...!!!"

©Arpit Singh

#BachpanAurPehlaDost ❣️❣️दोस्त

168 View

बचपन और पहला दोस्त तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिख्लादिया, मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया, कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया | ©Sandeep Kumar

#BachpanAurPehlaDost #शायरी  बचपन और पहला दोस्त 
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिख्लादिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |

©Sandeep Kumar
#Life_experience  बचपन और पहला दोस्त  क्या शिकवा करे। 
 हम अपनी जिंदगी का। 
 जो कहते थे। 
 हम नहीं बदलेंगे
वो आज वदल गये। ,

©BHATIBITTAN BHATI

#Life_experience 😳😳

153 View

 बचपन और पहला दोस्त बचपन का पहला दोस्त, 
 ही मेरा जिगरी यार हो गया....
1 नहीं , 2 नहीं , 3 नहीं 
21 साल की यारी का ये रिश्ता बेमिसाल हो गया....
आगे भी ना कभी रूके अपनी यारी का ये दोर 
चल ले चले इसे ,
बचपन से 55 की यारी की ओर...
.👭👩‍❤️‍👩❤️❤️❤️❤️❤️❤️👩‍❤️‍👩👩‍❤️‍👩👭

©rinkal bhardwaj

voice of ❤️

92,034 View

बचपन और पहला दोस्त दोस्त वो होता है जिससे बात करके आप सारे दुख भूल जाए आपको याद ही न रहे की कुछ देर पहले आप दुख में थे जिसके साथ हमेशा अपनेपन का एहसास हो वह कितना ही दूर क्यों न हो पर फिर भी लगे की वह हमेशा पास है बातों में उसकी एक मीठी सी मिठास हो बाहों में उसके जैसे पूरी दुनिया का सुख हो उससे बात न होने पर लगे की पूरी दुनिया उदास है दोस्त वो होता है जिसे खोने का डर हो न हो पर दूर जाने का गम हो जो किसी और के साथ हो तो एक खूबसूरत जलन का एहसास हो जो नाराज होने पर बात भले न करे पर मनाने का इंतजार करे दोस्त वो होता है जिससे बेशुमार झगड़ा हो पर उस झगड़े में बेइंतहा प्यार हो जो जमाने के डर के कारण दोस्ती से मुंह न मोड़ें लाख बुराइयां होने पर साथ न छोड़े जिसके लिए दोस्ती ईमान से बढ़कर हो जो बड़े बड़े वादे तो न करे पर उन्हे निभाने का दम रखे जो दोस्ती पर शक नहीं हक समझे वो होता है दोस्त ©पूर्वार्थ

#BachpanAurPehlaDost  बचपन और पहला दोस्त दोस्त वो होता है
जिससे बात करके आप सारे दुख भूल जाए
आपको याद ही न रहे की कुछ देर पहले आप दुख में थे
जिसके साथ हमेशा अपनेपन का एहसास हो
वह कितना ही दूर क्यों न हो
पर फिर भी लगे की वह हमेशा पास है
बातों में उसकी एक मीठी सी मिठास हो
बाहों में उसके जैसे पूरी दुनिया का सुख हो
उससे बात न होने पर लगे की पूरी दुनिया उदास है
दोस्त वो होता है
जिसे खोने का डर हो न हो पर दूर जाने का गम हो
जो किसी और के साथ हो तो
एक खूबसूरत जलन का एहसास हो
जो नाराज होने पर बात भले न करे
पर मनाने का इंतजार करे
दोस्त वो होता है
जिससे बेशुमार झगड़ा हो
पर उस झगड़े में बेइंतहा प्यार हो
जो जमाने के डर के कारण दोस्ती से मुंह न मोड़ें
लाख बुराइयां होने पर साथ न छोड़े
जिसके लिए दोस्ती ईमान से बढ़कर हो
जो बड़े बड़े वादे तो न करे पर उन्हे निभाने का दम रखे
जो दोस्ती पर शक नहीं हक समझे
वो होता है दोस्त

©पूर्वार्थ
Trending Topic