तुम्हारे पास देने को कुछ न हो 
फिर भी तुम एक टूटे
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हारे पास देने को कुछ न हो फिर भी तुम एक टूटे दिल को सात्वना दे सकती हो चाहे अपार दर्द भरा हो दिल में फिर भी तुम खुशियां बाट सकती हो तो क्या हुआ नहीं है पास कोई दर्द बाटने को फिर भी तुम किसी के दर्द को तसल्ली से सुन सकती हो चाहे आंखो में नमी हो फिर भी तुम मुस्कुरा सकती हो, तो dear dost kamini.........😊 दर्द को खुद में समेटना और खुशियां बाटना सीखो क्यूं की ...... तुम ये कर सकती हो .......✍️ ©seema patidar

 तुम्हारे पास देने को कुछ न हो 
फिर भी तुम एक टूटे दिल को सात्वना दे सकती हो
 चाहे अपार दर्द भरा हो दिल में 
फिर भी तुम खुशियां बाट सकती हो
तो क्या हुआ नहीं है पास कोई दर्द बाटने को
फिर भी तुम किसी के दर्द को तसल्ली से सुन सकती हो
चाहे आंखो में नमी हो 
फिर भी तुम मुस्कुरा सकती हो, तो

dear dost kamini.........😊

दर्द को खुद में समेटना और खुशियां बाटना सीखो
क्यूं की ......   
तुम ये कर सकती हो .......✍️

©seema patidar

खुद की खुद से बातें heart touching life quotes in hindi

16 Love

Trending Topic