सभी  तुम्हारी  आँखों  की 
खूबसूरती की बात करते हैं
  • Latest
  • Popular
  • Video

सभी तुम्हारी आँखों की खूबसूरती की बात करते हैं.. हम इन आँखों में डूबने की बात करते हैं.. कोई चाहता होगा तुम्हारे घर के सामने घर लेना.. हमारा आँखों से दिल में उतरने को दिल करता है.. देखते होंगे कई तुम्हें ख़्वाबों में अपने हमारा तुमसे मिलने को दिल करता है.. तुम्हें जब भी अपने करीब पता हूँ सच कहूँ मैं सारी दुनिया भूल जाता हूँ.. ©Deepak Kumar 'Deep'

#Annkhein  सभी  तुम्हारी  आँखों  की 
खूबसूरती की बात करते हैं..
हम  इन आँखों में 
डूबने  की बात  करते  हैं..
कोई  चाहता  होगा  तुम्हारे 
घर के सामने घर लेना..
हमारा आँखों  से दिल में 
उतरने को दिल करता है..
देखते होंगे कई तुम्हें ख़्वाबों में अपने
हमारा तुमसे मिलने को दिल करता है..
तुम्हें जब भी अपने करीब पता  हूँ 
सच कहूँ मैं सारी  दुनिया भूल जाता हूँ..

©Deepak Kumar 'Deep'

#Annkhein

15 Love

Trending Topic