मिलना था पहले मिल जाते 
अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही
  • Latest
  • Popular
  • Video

मिलना था पहले मिल जाते अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही नहीं पता है चलोगे चार कदम फिर कहोगे अब सफऱ पूरा हुआ तुम उस रास्ते मै इस रास्ते क्या हो चंद पन्ने शेष रह जाते जिंदगी किताब मे सफ़ेद रह जाते चलो तू भी मेरी कहानी मे एक किरदार बन ही गयी तेरा हिस्सा बन गया थोड़े दिन तुझसे मै बावस्ता हो गया एक किस्सा मे मै हो गया और उस किस्से मे तू भी मेरा ही गया ©ranjit Kumar rathour

#कविता  मिलना था पहले मिल जाते 
अब क्यों मिले ज़ब मिलना ही नहीं 
पता है चलोगे चार कदम 
फिर कहोगे अब सफऱ पूरा हुआ 
तुम उस रास्ते मै इस रास्ते 
क्या हो चंद पन्ने शेष रह जाते 
जिंदगी किताब मे सफ़ेद रह जाते 
चलो तू भी मेरी कहानी मे 
एक किरदार बन ही गयी 
तेरा हिस्सा बन गया थोड़े दिन 
तुझसे मै बावस्ता हो गया 
एक किस्सा मे मै हो गया 
और उस किस्से मे तू भी मेरा ही गया

©ranjit Kumar rathour

तू मेरा हो गया

16 Love

Trending Topic