अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
तेरा मुजरिम हू
  • Latest
  • Popular
  • Video

अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,, ऐ नए दोस्त मैं समझूंगा तुझे भी अपना पहले माज़ी का कोई ज़ख़्म तो भर जाने दे,, आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दे,, ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको सोचता हूँ कि कहूँ तुझसे मगर जाने दे.!! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#जख्म_कितने_तेरी_चाहत_से_मिले_हैं_मुझको #SAD  अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,,

ऐ नए दोस्त मैं समझूंगा तुझे भी अपना
    पहले माज़ी का कोई ज़ख़्म तो भर जाने दे,,

आग दुनिया की लगाई हुई बुझ जाएगी
  कोई आँसू मेरे दामन पर बिखर जाने दे,,

ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको
सोचता हूँ कि कहूँ तुझसे मगर जाने दे.!!

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ
Trending Topic