ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

🙏 शायरों की दुनियाँ में आपका स्वागत है। 🙏 शायरी पसंद आए तो जरूर Follow करें। 💠 Shayri Il Quotes Il Poetry... 💠 मेरे अल्फ़ाज़ ll बेबाक अंदाज ll प्रेम गज़ल

  • Latest
  • Popular
  • Video

जुबां ख़ामोश थी उससे शिकायत कैसे करते हम वो जो हासिल नही था उसकी चाहत कैसे करते हम, जतन हमने हज़ारों कर दिए उसके लिए दिलसे खुदा रूठा हुआ था तो इबादत कैसे करते हम, अगर हो एक तरफ़ा हो उसे उल्फत नहीं कहते जो चाहत एक तरफ़ा थी मोहब्बत कैसे करते हम, सुना है चीज़ गैरों की आएगी काम ना अपने किसी भी गैर की दौलत की हसरत कैसे करते हम, उसे हमसे नहीं था उस वक़्त तक कोई भी मतलब जो ना था सामने उसकी हिफ़ाज़त कैसे करते हम, था ये इल्ज़ाम कि हमने हक़ीक़त बोल दी 'सननी' वो बस्ती जहिलों की थी शराफ़त कैसे करते हम ।। ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#मोहब्बत_कैसे_करते_हम  जुबां ख़ामोश थी उससे शिकायत कैसे करते हम
वो जो हासिल नही था उसकी चाहत कैसे करते हम,

जतन हमने हज़ारों कर दिए उसके लिए दिलसे 
खुदा रूठा हुआ था तो इबादत कैसे करते हम,

अगर हो एक तरफ़ा हो उसे उल्फत नहीं कहते
जो चाहत एक तरफ़ा थी मोहब्बत कैसे करते हम,

सुना है चीज़ गैरों की आएगी काम ना अपने
किसी भी गैर की दौलत की हसरत कैसे करते हम,

उसे हमसे नहीं था उस वक़्त तक कोई भी मतलब 
जो ना था सामने उसकी हिफ़ाज़त कैसे करते हम,

था ये इल्ज़ाम कि हमने हक़ीक़त बोल दी 'सननी'
वो बस्ती जहिलों की थी शराफ़त कैसे करते हम ।।

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#मोहब्बत_कैसे_करते_हम... love poetry in hindi hindi poetry on life poetry quotes

16 Love

बाजार के रंगो से मुझे रंगने की जरूरत नहीं, तुम्हारी याद आते ही चेहरा गुलाबी हो जाता है..! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#Quotes  बाजार के रंगो से मुझे
 रंगने की जरूरत नहीं,

तुम्हारी याद आते ही
 चेहरा गुलाबी हो जाता है..!

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

quotes on love life quotes in hindi

15 Love

मौसम ये दर्द के गुजर जाए तो अच्छा है हर आरजू सीने में मर जाए तो अच्छा है, साकी की दूआ है ये जाम रहे खाली अश्कों से पैमाना ये भर जाए तो अच्छा है, करते हैं मुझसे गिला खामोश से ये मंजर धुंध ये खामोशी की उतर जाए तो अच्छा है, ग़म की जगह अभी कुछ और बाकी है दिल में सितम तू भी कुछ और कर जाए तो अच्छा है, एक बोझ तमन्नाओं का उठाए जी रहा हूँ दोस्तों दिल से ये बोझ उतर जाए तो अच्छा है.! ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#हर_आरजू_सीने_में_मर_जाए_तो_अच्छा_है  मौसम ये दर्द के गुजर जाए तो अच्छा है
हर आरजू सीने में मर जाए तो अच्छा है,

साकी की दूआ है ये जाम रहे खाली
अश्कों से पैमाना ये भर जाए तो अच्छा है,

करते हैं मुझसे गिला खामोश से ये मंजर
धुंध ये खामोशी की उतर जाए तो अच्छा है,

ग़म की जगह अभी कुछ और बाकी है दिल में 
सितम तू भी कुछ और कर जाए तो अच्छा है,

एक बोझ तमन्नाओं का उठाए जी रहा हूँ
दोस्तों दिल से ये बोझ उतर जाए तो अच्छा है.!

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#हर_आरजू_सीने_में_मर_जाए_तो_अच्छा_है... poetry in hindi love poetry for her hindi poetry on life

17 Love

वक़्त-ए-रुख़्सत चलते चलते कह गए अब जो अरमाँ रह गए सो रह गए.. उम्र भर सोचा किए समझे न हम आँखों आँखों में वो क्या क्या कह गए.. - नातिक़ लखनवी - ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#अब_जो_अरमां_रह_गए  वक़्त-ए-रुख़्सत चलते चलते कह गए
अब जो अरमाँ रह गए सो रह गए..

उम्र भर सोचा किए समझे न हम
आँखों आँखों में वो क्या क्या कह गए..

- नातिक़ लखनवी -

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#अब_जो_अरमां_रह_गए... shayari on life motivational shayari shayari on love

16 Love

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए.. वो मेरा नाम सुनकर कुछ जरा शरमा से जाते हैं बहुत मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए.. जरा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए हमारा काम हो जाए तुम्हारा नाम हो जाए.. उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए.. 💖🥀😔❤️ ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#उजाले_अपनी_यादों_के_हमारे_साथ_रहने_दो  कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए..

वो मेरा नाम सुनकर कुछ जरा शरमा से जाते हैं 
बहुत मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए..

जरा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
हमारा काम हो जाए तुम्हारा नाम हो जाए..

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए..

💖🥀😔❤️

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#उजाले_अपनी_यादों_के_हमारे_साथ_रहने_दो... hindi poetry on life love poetry in hindi poetry quotes

9 Love

आग के पास कभी बर्फ को लाकर देखूं••❤️ हो इजाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं••❤️ मन का मन्दिर बड़ा वीरान नजर आता है••❤️ सोचता हूं तेरी तस्वीर लगाकर देखूं •••❤️ -राहत इंदौरी साहब ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#सोचता_हूं_तेरी_तस्वीर_लगाकर_देखूं  आग के पास कभी बर्फ को लाकर देखूं••❤️
हो इजाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं••❤️

मन का मन्दिर बड़ा वीरान नजर आता है••❤️
सोचता हूं तेरी तस्वीर लगाकर देखूं •••❤️

-राहत इंदौरी साहब

©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#सोचता_हूं_तेरी_तस्वीर_लगाकर_देखूं... shayari in hindi shayari status shayari on love shayari on life

14 Love

Trending Topic