दिल के अरमा किसे सुनायें हम 
जाने किसकी नज़र में आय
  • Latest
  • Popular
  • Video

दिल के अरमा किसे सुनायें हम जाने किसकी नज़र में आयें हम दिल में उनके ही घर बना बैठे और कितने करीब आयें हम साँझ दुल्हन बनी किसी के लिये क्यूँ सितारे जमीं पे लायें हम रो रहा आज तो समंदर भी प्यास अपनी कहाँ बुझायें हम एक मुद्द्त से वो नहीं आये जिनको पलकों तले सजायें हम ये सिला है तेरी मोहब्बत का अपनी नजरों में ही न आयें हम जल रहे हैं तुम्हारी यादों में अश्क़ से आग ये बुझायें हम ©अज्ञात

#शायरी #Dil__ki__Aawaz  दिल के अरमा किसे सुनायें हम 
जाने किसकी नज़र में आयें हम 
दिल में उनके ही घर बना बैठे 
और कितने करीब आयें हम 
साँझ दुल्हन बनी किसी के लिये 
क्यूँ सितारे जमीं पे लायें हम 
रो रहा आज तो समंदर भी 
प्यास अपनी कहाँ बुझायें हम 
एक मुद्द्त से वो नहीं आये 
जिनको पलकों तले सजायें हम 
ये सिला है तेरी मोहब्बत का 
अपनी नजरों में ही न आयें हम 
जल रहे हैं तुम्हारी यादों में 
अश्क़ से आग ये बुझायें हम

©अज्ञात
Trending Topic