मेरे रोम रोम में रण होगा
वो आज नहीं हर क्षण होगा
म
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मोटिवेशनल  मेरे रोम रोम में रण होगा
वो आज नहीं हर क्षण होगा
मैं जीवित हूँ साहस बल पर
तो युद्ध मेरे कण कण होगा !

ये कैसी विपदा आन पड़ी
जो मुझको ही भयभीत करे
मैं हार मान माथा टेकूं
और वो माथे पर नृत्य करे !

मैं नहीं हूं इतना कायर कि
मैं स्वयं समर्पण कर दूंगा
मैं लडूंगा अपने शत्रु से
और शीश को अर्पण कर दूंगा ।

मैं वीर धरा का वासी हूं
और लहू मेरी बलिदानी है
नेत्रों में मेरी क्रान्ति दिखे
इतनी पहचान बतानी है !

©Abeer Singh

युद्ध मेरे कान-कान में होगा मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे Aaj Ka Panchang success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स

162 View

Trending Topic