[❤️प्रेम में एक पुरूष❤️]

पुरुष अहंकारी इतना की झु
  • Latest
  • Popular
  • Video

[❤️प्रेम में एक पुरूष❤️] पुरुष अहंकारी इतना की झुक के किसी का आशीर्वाद नहीं लिया, और प्रेमी इतना की मनपसंद स्त्री की पैरों में झुककर पायल भी पहनाई है, पुरुष जिसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई कभी भी, उन्होंने मनपसंद स्त्री के लिए करवाचौथ भी रखें, पुरुष जिन्होंने गलती होने पर भी किसी से माफी नहीं मांगी, मनपसंद स्त्री के आगे बिन गलती के हांथ भी जोड़े है, पुरुष जिसे सही से अपनी शर्ट का क्रीच बनाना नहीं आया, बखूबी बनाई अपनी मनपसंद स्त्री के साड़ी की प्लेटें, एक पुरुष सागर से भी गहरा प्रेम कर सकता है, अगर वह स्त्री संपूर्ण रूप से डूबी हो उसके प्रेम में..!! ©शैलेंद्र यादव

#लव  [❤️प्रेम में एक पुरूष❤️]

पुरुष अहंकारी इतना की झुक के किसी का
आशीर्वाद नहीं लिया,
और प्रेमी इतना की मनपसंद स्त्री की पैरों में 
झुककर पायल भी पहनाई है,
पुरुष जिसे भूख बर्दाश्त नहीं हुई कभी भी,
उन्होंने मनपसंद स्त्री के लिए करवाचौथ भी रखें,
पुरुष जिन्होंने गलती होने पर भी किसी से
माफी नहीं मांगी,
मनपसंद स्त्री के आगे बिन गलती के हांथ भी जोड़े है,
पुरुष जिसे सही से अपनी शर्ट का क्रीच बनाना
नहीं आया,
बखूबी बनाई अपनी मनपसंद स्त्री के साड़ी की प्लेटें,
एक पुरुष सागर से भी गहरा प्रेम कर सकता है,
अगर वह स्त्री संपूर्ण रूप से डूबी हो उसके प्रेम में..!!

©शैलेंद्र यादव

शायरी लव रोमांटिक

15 Love

Trending Topic