गलती की माफ़ी मांगे हम सबसे जाने अनजाने में गलतिय
  • Latest
  • Popular
  • Video

तू जान हे मेरी, बस इतनी शी बात, तू जान लेना मेरी ।। ©Abhishek Khunt "અજ્ઞેય"

 तू जान हे मेरी,
बस इतनी शी बात,
तू जान लेना मेरी ।।

©Abhishek Khunt "અજ્ઞેય"

तू जान हे मेरी, बस इतनी शी बात, तू जान लेना मेरी ।। ©Abhishek Khunt "અજ્ઞેય"

9 Love

गलती मानने के लिए कलेजा चाहिए, गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए। ©Swati

#विचार #हुनर  गलती मानने के लिए कलेजा चाहिए,
गलती निकालने के लिए भेजा चाहिए।

©Swati

#हुनर

26 Love

सत्य को छुपाना आसान नही अब तो कह दो इन हाथों में जान नहीं चेहरे तक थकावट आ चुकी है क्या मुझे है पहचान नही। मेरे सिरहाने अपनी नींद रखकर रातों को जागना तेरा मेरे चेहरे पर मुस्कान देख बन जाता था दिन तेरा। मेरे रूठ जाने पर मुझे मनाने के जतन करना मेरी सिसकियों की परवाह में आंखे आसुंओं से भरना। मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी। (कैप्शन देखें) मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी। उज्ज्वल अपनी तकदीर जब कमजोर लगती है मैं मां को सोचता हूँ भगवान ने मां देकर सब दे दिया उनके हाथ जोड़ता हूँ। अब जब मन्दिर में खड़ा हूँ तो मां की याद आती है भगवान से ज्यादा मां मेरे सुख-दुख की साथी है। ©Durga Gautam

#कविता  सत्य को छुपाना आसान नही अब तो कह दो इन हाथों में जान नहीं चेहरे तक थकावट आ चुकी है क्या मुझे है पहचान नही।
मेरे सिरहाने अपनी नींद रखकर रातों को जागना तेरा मेरे चेहरे पर मुस्कान देख बन जाता था दिन तेरा।
मेरे रूठ जाने पर मुझे मनाने के जतन करना मेरी सिसकियों की परवाह में आंखे आसुंओं से भरना।
मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी। (कैप्शन देखें)
मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी।
उज्ज्वल
अपनी तकदीर जब कमजोर लगती है मैं मां को सोचता हूँ भगवान ने मां देकर सब दे दिया उनके हाथ जोड़ता हूँ।

अब जब मन्दिर में खड़ा हूँ तो मां की याद आती है भगवान से ज्यादा मां मेरे सुख-दुख की साथी है।

©Durga Gautam

सत्य को छुपाना आसान नही अब तो कह दो इन हाथों में जान नहीं चेहरे तक थकावट आ चुकी है क्या मुझे है पहचान नही। मेरे सिरहाने अपनी नींद रखकर रातों को जागना तेरा मेरे चेहरे पर मुस्कान देख बन जाता था दिन तेरा। मेरे रूठ जाने पर मुझे मनाने के जतन करना मेरी सिसकियों की परवाह में आंखे आसुंओं से भरना। मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी। (कैप्शन देखें) मेरी मुसीबत कभी मेरी नही होती थी जिस दिन मैं दुखी होता था मेरी मां भी रोती थी। उज्ज्वल अपनी तकदीर जब कमजोर लगती है मैं मां को सोचता हूँ भगवान ने मां देकर सब दे दिया उनके हाथ जोड़ता हूँ। अब जब मन्दिर में खड़ा हूँ तो मां की याद आती है भगवान से ज्यादा मां मेरे सुख-दुख की साथी है। ©Durga Gautam

9 Love

#shayariboy #Hindi  कि ऐ दर्द इतना भी दर्द ना दे हमें

की हम तेरे बगैर जीना सीख लें..

दिल रोने लगा है हमारा कहीं ऐसा 

न हो इन आशुओं को शराब में 

मिलाकर पीना सीख लें

©Meghwans Saab

hindi shayari #Hindi shayari #shayariboy rs

72 View

उसे मेरी हर गम खुशी पता रहती है। आवाज उसकी कानों में सदा रहती है। बद्दुआ कितनी भी करे कोई मैं हारूंगा नही, क्योंकि मेरे सर पे मां की दुआ रहती है। ©नितीश निसार

#मां_की_दुआ #शायरी  उसे मेरी हर गम खुशी पता रहती है।
आवाज उसकी कानों में सदा रहती है।
बद्दुआ कितनी भी करे कोई मैं हारूंगा नही, 
क्योंकि मेरे सर पे मां की दुआ रहती है।

©नितीश निसार
 मां एक शब्द नही 
संसार होती है
बच्चों के अस्तित्वा का
आधार होती है
नन्हे से कोपल को
आकार देती है
 अपने ही रक्त से बच्चों को
सवार देती है
 संघर्षों को बच्चों के लिए
ललकार देती है
                                     ✍️ मधुकांत

©MADHUKANT THAKUR

मां

2,327 View

Trending Topic