इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Lea
  • Latest
  • Popular
  • Video
 बिछड़ना ही सक्सेस है,,

 जवानी आई बचपना बिछड़ गया
मोहब्बत बिछड़ी किताबों से इश्क करा दिया
शरीर से बिछड़े मुक्ति प्राप्त करा दिया !!

©Vivek

#बिछड़ना ही प्रारंभ है # प्रारंभ ही नई कहानी #

162 View

लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं, जो हमे बाद में समझ आएगा की जो हुआ अच्छा हुआ और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ.. बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।। ©Nisha Tiwari

#Quotes  लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए
कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं,
जो हमे बाद में समझ आएगा
की जो हुआ अच्छा हुआ 
और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ..
बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है
और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं 
वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।।

©Nisha Tiwari

लेकिन उस नियम में भी हमारे लिए कुदरत ने कुछ अच्छा ही लिख रखा हैं, जो हमे बाद में समझ आएगा की जो हुआ अच्छा हुआ और जो नही हुआ वो और भी अच्छा हुआ.. बस उस बदलाव को हमें स्वीकारना है और जब इस ईश्वर के ऊपर छोड़ देना हैं वो जो करेगा सब ठीक करेगा.।। ©Nisha Tiwari

15 Love

#कविता #nojotopoetry #nojotohindi #NojotoFilms #Poet #poem  राजस्थानी भाषा मे कविता 

मां बाऊजी   
आ उम्र छोटी । थारे संग रेणा मे। 
रोती हूं हँसना सिखावयो क्यू। 
मां बाऊजी आ चुनर घणी भारी।  इको इलाज बतावो नी। 
आ सरक सरक ने नीचे आवे। 
ज्यू मै दौड़ दौड़ गोदी मे आई। 
मां बाऊजी आ चुनर मारे माथे क्यू लाई।  
सूरज चाँद ढल गया बाऊजी। 
 हुई पराई जाऊ सासरिया जी। 
थाकी ओळू आवे  मां बाऊजी । घूंघटिया वाळे मकाना मू , सासरिया रि आवाज खावे मारा बाऊजी।  
छोरी छोरी कैइ न है लो मारता बाऊजी,  छम छम करति लोटो कुण लाइ बाऊजी।  
आडा रि ओट सू पिवरिया री आवाज सुणनी छाहू मारा बाऊजी।  
थाकी लाड़ली णे मत मे लो सासरिये। मां बाऊजी ।।

©PoetDileep
#बिछड़ना #रूलाना #कविता  यही बात समझा कर दिल को मनाया,
उसने हमको और हमने उनको रूलाया।

©Anand Prakash Nautiyal tnautiyal
#बिछड़ना  चाहे अपनो सो बिछङना हो
या चाहे अपने विचारो से।

©Vidushi Sarita Gupta
#જીવન  ના પીતા હોય ચા,
એય પીવે છે દારૂ, 
જ્યારે છોડીને જાય છે કોઈ વહાલું.

©Chirag Barot

ના પીતા હોય ચા, એય પીવે છે દારૂ, જ્યારે છોડીને જાય છે કોઈ વહાલું. ©Chirag Barot

232 View

Trending Topic