इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Dun
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #duniya  दरिया ऐसे शांत था
जैसे कोई समंदर हो
ऐसा लगता था कितने ही
दर्द समेटे अंदर हो

कोई शोर न लहरों का
न जलचरों की चंचलता
दिखता था हर ओर सुकून
कहीं नहीं थी विह्वलता

बस उसने एक पत्थर मारा
और वो दरिया जैसे रूठ गया
सदियों से धारण सब्र का था
अब शायद बांध वो टूट गया

शांत लहरों ने लिया
रूप फिर सुनामी का
ज़िंदगी कहीं न थी
हर तरफ़ ही पानी था

था गर्व न पर सदियों से 
सत्ता उसी की थी
यूं लगता था जैसे वो
ये कहना चाहता हो
मत समझो कमजोरी
तुम उसके संयम को
रहने दो शांत अगर
वो रहना चाहता हो

रहने दो शांत अगर वो
रहना चाहता हो……!!!!!!

©भावों के मोती……

#duniya

99 View

#nojo_quotes #nojohindi  उठी तरंगे, दरिया बोला,
उसने पत्थर मारा जब।
सहनशील हूं, दरिया हूं,
हद पार हुई मत कहना तब।

©Kalpana Tomar

दरिया में पत्थर......... #nojohindi #nojo_quotes

36 View

#शायरी #Dariya  साहिल करवट बदल गया...

©munisa

#Dariya

69 View

#Writer_Poonam_Nishad #nojotohindishayari #nojotohindipoetry #writercommunity #nojotowriters #nojotohindi  

शांत जल में 
अस्थिरता आ गई

जैसे किसी 
गम में डूबे हुए इंसान पर 

किसी ने अपने कटाक्ष वाक्यों 
से तंज कसा हो।

©Poonam Nishad
#nojatohindi #hinndipoet #uskasath #skquote #Quotes  खुद ही रो पड़ा
ये सोचकर कि ऐसा क्यों होता है
जब भी मुझे उसकी जरूरत होती हैं
तब ही क्यों वो मेरे पास नहीं होता

©Shraddha Kewat
 उसने दरिया पर पत्थर मारा और 
कहने लगा कि ये भी मेरी क़िस्मत
के तरह हैं जो पल भर में डूब गई

©Sabir Siddique

उसने दरिया पर पत्थर मारा और कहने लगा कि ये भी मेरी क़िस्मत के तरह हैं जो पल भर में डूब गई ©Sabir Siddique

46 View

Trending Topic