इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Dil
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी  होटों पर रुके हैं जो अल्फाज वो कहे तो किससे,लाखों की हैं भीड़ साथ में पर दिल की बात सुनने वाला कोई नहीं,ना जानें कितने जज़्बात दिल में दबाएं रखें हैं,कहने को हैं कितनी बातें और एहसास पर,बतला सकें वो दिल का हर एहसास ऐसा कोई मेरे पास नही,किससे कहें दिल की बात जब सुने वाला ऐसा कोई खास मेरे पास नहीं।।

©Shurbhi Sahu

दिल के एहसास

225 View

#शायरी  अपने दिल कि बातें किसे कहें सब दिल ही तोड़ जाते हैं।
खुशियों के मेले में सब आ जाते,दर्द ये गम में हमें ,
अकेले हि छोड़कर चले जाते हैं ।।
ये मतलबी दुनिया है अपने मतलब के लिए,
 मीठी मीठी बातें शब्दों के जाल में फंसना जानते हैं ।
वक्त के सफर में ऐसे कितने इंसान बदल जाते हैं ।।

©Ghanshyam Ratre

अपने दिल कि बातें किसे कहें सब दिल ही तोड़ जाते हैं। खुशियों के मेले में सब आ जाते,दर्द ये गम में हमें , अकेले हि छोड़कर चले जाते हैं ।। ये मतलबी दुनिया है अपने मतलब के लिए, मीठी मीठी बातें शब्दों के जाल में फंसना जानते हैं । वक्त के सफर में ऐसे कितने इंसान बदल जाते हैं ।। ©Ghanshyam Ratre

72 View

#लव #Poet  दर्पण भी 
टूट गया 
तेरे बदलते चेहरे का 
रंग देख। ।

©PoetDileep

#Poetry #Poet #love #Nojoto

292 View

#ज़िन्दगी  यहां तो अपने भी बेगाने है..

©#Seema.k*_-sailent_*write@

यहां तो अपने भी बेगाने है.. ©#Seema.k*_-sailent_*write@

357 View

#प्रेरक  दिल की बात कहें तो किससे
ना बिवी सुनती ना ओलादे
बीवी घर का हाल सूनाती
पेसौ का हिसाब बताती 
बच्चों ने दो आखर पढ़कर
बीता वक्त भूलाया 
उनको क्या मालूम है अब
की कैसे मिली किताबे

©Ved Parkash

दिल की बात कहें तो किससे ना बिवी सुनती ना ओलादे बीवी घर का हाल सूनाती पेसौ का हिसाब बताती बच्चों ने दो आखर पढ़कर बीता वक्त भूलाया उनको क्या मालूम है अब की कैसे मिली किताबे ©Ved Parkash

170 View

#शायरी #dilkibat  अपने जज्बात कहे तो किस से,
अपने दिल के फसाने को कब तक छुपाए,
हम कब तक उस गुनहगार से प्यार से पेश आए।
दिल की बात कहें तो किससे।

©jyoti gurjar

#dilkibat #Nojoto

766 View

Trending Topic