Aahat
  • Latest
  • Popular
  • Video

हर शाम की तरह ये शाम भी ढल रही थी आज उसकी याद शायद ज्यादा खल रही थी सोचता रहा मैं पूरी राह क्या मेरे प्यार मे वाकई कमी थी?? वो वही अकेलापन, वो वही वीराने रोड़ और उसकी तड़पाती यादें हर रोज की तरह मेरे साथ चल रही थी महसूस हुआ जैसे उसका साया मेरे साथ चल रहा हो उसकी महक उसकी मौजूदगी उसके होने का एहसास हुआ और फिर मैंने आहट सुनी आहट उसके कदमों की उसके कदमों की आहट सुनते ही मै पीछे मुड़ा सामने अब वो थी और मेरा अतीत....!!!!! आपका हमदर्द ©Kiran Pawara

#aahat  हर शाम की तरह ये शाम भी ढल रही थी
आज उसकी याद शायद ज्यादा खल रही थी
सोचता रहा मैं पूरी राह
क्या मेरे प्यार मे वाकई कमी थी?? 

वो वही अकेलापन, वो वही वीराने रोड़
और उसकी तड़पाती यादें
हर रोज की तरह मेरे साथ चल रही थी

महसूस हुआ जैसे उसका साया मेरे साथ चल रहा हो
उसकी महक उसकी मौजूदगी 
उसके होने का एहसास हुआ

और फिर मैंने आहट सुनी
आहट उसके कदमों की

उसके कदमों की आहट सुनते ही मै पीछे मुड़ा
सामने अब वो थी 
और मेरा अतीत....!!!!! 



आपका हमदर्द

©Kiran Pawara

#aahat love

13 Love

ना जाने क्या रिश्ता तुमसे दिल जाने फिर क्यों तुमसे जुड़ा ,*यह बंधन हैं एहसासों का एहसास का रिश्ता सबसे बड़ा,* दिल को लगता तुम हो दिल में पर दिल ढूंढे तुमको हर पल ,*तेरे कदमों की आहट को सुनते ही मैं पीछे मुड़ा ©Savitri Parveen Kumar

#aahat  ना जाने क्या रिश्ता तुमसे दिल जाने फिर क्यों  तुमसे जुड़ा ,*यह बंधन हैं एहसासों का एहसास का रिश्ता सबसे बड़ा,* दिल को लगता तुम हो दिल में पर दिल ढूंढे तुमको हर पल ,*तेरे कदमों की आहट को सुनते ही मैं पीछे मुड़ा

©Savitri  Parveen Kumar

#aahat

10 Love

#शायरी #aahat  सामने ओ नज़र आई
आंखों में आंसू होठों पे कई बात लेके आई
सीने से लगा लिया उसको उसी पल
लगा जैसे ओ आख़िरी मुलाकात करने आई
Anjaliraj

©kasishraj

#aahat लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' शायरी लव रोमांटिक

135 View

#Videos #aahat  मगर कोई नहीं था 
            एक खामोशी के सिवा
ख़ामोसी ही पाया मैंने











,

©RUPESH Kr SINHA

#aahat

117 View

#aahat  हर दफा कदमों की आहट सुन कर ख्याल डर का हो
 और कहानी भूत की हो जरूरी तो नहीं

कुछ कदमों की आहट सुकून और प्यार की भी होती है
कर रहे थे जिसका इंतजार उस यार के कदमों की भी होती है
कुछ पल के लिए ही जो दे जाए सुकून उस पल में
उस एक ख़ास व्यक्ति की भी होती है
जब आया वो छुपकर दबे पांव था पीछे मेरे
कुछ आहट थी कदमों की जो सुनी थी दिल ने मेरे
एकं पल के लिए दिल डर गया था
 कोन होगा सोच कर दिल काप गया था
एक धीमी से परफ्यूम की खुशबू ने खोला एक राज था
उसके आने का मुझ से कर दिया जिक्र था
जो देखा पलट कर मैने वो यार मेरा खड़ा था
था हाथों में एक गुलदस्ता और होठों पर ले मुस्कान वो खड़ा था
देख उसे आई थी  चमक मेरी आंखों में
दिल की धड़कन ने भी होकर तेज किया उसका अहसास था
कर रहा था दिल ये जिसका इंतजार
आज हुआ उससे रूबरू था
❣️❣️❣️

©Neel.

#aahat quote of love love status love story

144 View

तब देखा ये आहटें भी साथ हैं,  वो राहतें भी साथ हैं। ये दर्द भी साथ हैं,  वो मरहम भी साथ हैं। ये दुःख भी साथ हैं,  वो खुशी भी साथ हैं। ये तन्हाई , ये बेचैनी  ये अकेलापन सब तो साथ हैं,  फिर गिला किसका करूं।।🤔 @वकील साहब ©love you zindagi

#akelapan #bechaini #marham #rahat #aahat  तब देखा

ये आहटें भी साथ हैं, 

वो राहतें भी साथ हैं।

ये दर्द भी साथ हैं, 

वो मरहम भी साथ हैं।

ये दुःख भी साथ हैं, 

वो खुशी भी साथ हैं।

ये तन्हाई , ये बेचैनी 

ये अकेलापन सब तो साथ हैं, 

फिर गिला किसका करूं।।🤔


@वकील साहब

©love you zindagi
Trending Topic