गुरु की परिभाषा
  • Latest
  • Popular
  • Video

गुरु वही है जो गुरु वही श्रेष्ठ है जिसकी प्रेरणा से चरित्र श्रेष्ठ हो जाए ©Dinesh Sharma Jind Haryana

#विचार #गुरु  गुरु वही है जो  गुरु वही श्रेष्ठ है जिसकी प्रेरणा से चरित्र श्रेष्ठ हो जाए

©Dinesh Sharma Jind Haryana

#गुरु

15 Love

#विचार  गुरु वही है जो  गुरु वही है जो शिक्षा को बढ़ावा देकर ज्ञान का दीपक जलाएं, लक्ष्य के पास गुरु नहीं बल्कि लक्ष्य खुद उनकी तरफ झुक जाए, दिशाहीन बच्चों को सही दिशा दिखाए, जर्जर शिक्षा के मंदिर को स्वर्ग सा रूप दिलाए।

©Satish Kumar Meena

गुरु

162 View

गुरु वही है जो ज्ञान दे बिना मोल के,दक्षिणा ले तोल के ज्ञान की परिभाषा ही बदल गई है ज्ञान अब बेचा जा रहा है बाजारों में खरीदार लगे पड़े है भरमारो में हम भी ज्ञान लेने पाठशाला गए वहा तो ज्ञान देने के अलग अलग मोल लेने के व्यवधान लिखा था गुरु बनो ना व्यापारी, चंद पैसे को लेके है मारामारी अब बंद करो ये बाजारी,गुरुकुल बनने को है तैयारी ©Vipin Neha

#कविता  गुरु वही है जो  ज्ञान दे बिना मोल के,दक्षिणा ले तोल के
ज्ञान की परिभाषा ही बदल गई है
ज्ञान अब बेचा जा रहा है बाजारों में
खरीदार लगे पड़े है भरमारो में
हम भी ज्ञान लेने पाठशाला गए
वहा तो ज्ञान देने के अलग अलग
मोल लेने के व्यवधान लिखा था
गुरु बनो ना व्यापारी, चंद पैसे को लेके है मारामारी
अब बंद करो ये बाजारी,गुरुकुल बनने को है तैयारी

©Vipin Neha

गुरु वही है जो ज्ञान दे बिना मोल के,दक्षिणा ले तोल के ज्ञान की परिभाषा ही बदल गई है ज्ञान अब बेचा जा रहा है बाजारों में खरीदार लगे पड़े है भरमारो में हम भी ज्ञान लेने पाठशाला गए वहा तो ज्ञान देने के अलग अलग मोल लेने के व्यवधान लिखा था गुरु बनो ना व्यापारी, चंद पैसे को लेके है मारामारी अब बंद करो ये बाजारी,गुरुकुल बनने को है तैयारी ©Vipin Neha

11 Love

गुरु वही है जो गुरु बिना ज्ञान कहां बोली बता देती है ज्ञान कैसा है घमंड बता देती है कितना पैसा है संस्कार बता देती है परिवार कैसा है ✍️ Writer ©viren kumar kushwaha

 गुरु वही है जो  गुरु बिना ज्ञान कहां
बोली बता देती है 
ज्ञान कैसा है  
घमंड बता देती है 
कितना पैसा है
संस्कार बता देती है
 परिवार कैसा है  
✍️ Writer

©viren kumar kushwaha

✍️गुरु बिना ज्ञान कहां

23 Love

गुरु वही है जो एक गुरु का गर्वित होना तब सार्थक है होता है जब वो किसी भी एक शिष्य को पूर्ण रूप से शिक्षित कर के संतुष्ट कर दे, ना कि बिना पुस्तक के अध्धयन कराने में...,🙏 ©shalmali shreyanker

#ज़िन्दगी #Shikshak #Nozoto #adarsh #jivan  गुरु वही है जो  एक गुरु का गर्वित होना तब सार्थक है होता है जब वो किसी भी एक शिष्य को पूर्ण रूप से शिक्षित कर के संतुष्ट कर दे, ना कि बिना पुस्तक के अध्धयन कराने में...,🙏

©shalmali shreyanker

गुरु वही है जो ।। कहाँ अंत है तीन लोक का, कहाँ चराचर हुआ शुरू, कहां गूंजता नाद गगन में, किस से करते बात तरु, गिरि से कैसे छूटी धारा, क्यों है जल से विरक्त मरु, सकल विश्व का ज्ञान समेटे, भृकुटि ध्यान लगा कर के, वचन से अपने एक ही पल में, सब संशय करे दूर गुरू ।। अज्ञान तमस को चीर मिटाये, ज्योति-पुंज-प्रकाश गुरू..।। बिन भेदी के दर-दर डोले, ज्यों स्वामी बिन ढोर "किशोर" हाथ पकड़ कर राह दिखाते, राह भटकों की आस गुरू। ©कमल "किशोर"

#शायरी  गुरु वही है जो  ।। कहाँ अंत है तीन लोक का, कहाँ चराचर हुआ शुरू,
कहां गूंजता नाद गगन में, किस से करते बात तरु,
गिरि से कैसे छूटी धारा, क्यों है जल से विरक्त मरु,
सकल विश्व का ज्ञान समेटे, भृकुटि ध्यान लगा कर के,
वचन से अपने एक ही पल में, सब संशय करे दूर गुरू ।।

अज्ञान तमस को चीर मिटाये,
ज्योति-पुंज-प्रकाश गुरू..।।
बिन भेदी के दर-दर डोले,
ज्यों स्वामी बिन ढोर "किशोर"
हाथ पकड़ कर राह दिखाते,
राह भटकों की आस गुरू।

©कमल "किशोर"

गुरू

6 Love

Trending Topic