Black Friday
  • Latest
  • Popular
  • Video

Black Friday मेरी अंतरात्मा सुना है अर्जिया लगती नहीं अब वफ़ाओ की तेरी अदालत मे सुना है तूने बेवफाई का नया कारोबार शुरू किया है ©Abhishek Dhiman @

#BlackDay  Black Friday मेरी अंतरात्मा 

सुना है अर्जिया लगती नहीं अब वफ़ाओ की तेरी अदालत मे 
सुना है तूने बेवफाई का नया कारोबार शुरू किया है

©Abhishek Dhiman @

#BlackDay

12 Love

Black Friday लिखूंगा किताब तो लिखूंगा कुछ हादसे भी। वो कहानी जिस किसी ने पढ़ा नहीं। वो शख्स जिससे कोई जनता नहीं। लिखूंगा वो भी जो मैने किसी को बताया नहीं। कुछ सत्य लिखूंगा। कुछ कठोर शब्द भी। लिखूंगा चैत्र माह के कुछ किस्से। बताऊंगा पाैश माह के कुछ कहानी। लिखूंगा उसको भी जिससे नफरत हुआ। लिखूंगा उसको भी जिससे मुझे प्यार हुआ। लिखूंगा उसको भी जिसको मेरे से प्यार हुआ। शाम की कुछ दस्ताएं लिखूंगा। लिखूंगा रात भर जागने की उलझन। पैरों में आए छालों की वजह लिखूंगा। लिखूंगा दिल पत्थर कैसे बना। एक किताब लिखूंगा जिसमें सब होगा। लिखूंगा एक साया जिसमें मेरा आस्तित्व होगा। ©एक शायर

#BlackDay  Black Friday लिखूंगा किताब तो लिखूंगा कुछ हादसे भी। 
वो कहानी जिस किसी ने पढ़ा नहीं। 
वो शख्स जिससे कोई जनता नहीं। 
लिखूंगा वो भी जो मैने किसी को बताया नहीं। 
कुछ सत्य लिखूंगा। कुछ कठोर शब्द भी। 
लिखूंगा चैत्र माह के कुछ किस्से। 
बताऊंगा पाैश माह के कुछ कहानी। 
लिखूंगा उसको भी जिससे नफरत हुआ। 
लिखूंगा उसको भी जिससे मुझे प्यार हुआ। 
लिखूंगा उसको भी जिसको मेरे से प्यार हुआ। 
 शाम की कुछ दस्ताएं लिखूंगा। 
लिखूंगा रात भर जागने की उलझन। 
 पैरों में आए छालों की वजह लिखूंगा। 
 लिखूंगा दिल पत्थर कैसे बना। 
एक किताब लिखूंगा जिसमें सब होगा। 
लिखूंगा एक साया जिसमें मेरा आस्तित्व होगा।

©एक शायर

#BlackDay

12 Love

Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी, सबर ना पुछो हाल-ए-दिल की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी | वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू , लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू | सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी || - Ritu Raj ©Ritu Raj

#शायरी #BlackDay  Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी,
सबर ना पुछो हाल-ए-दिल  की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी |

वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू ,
लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू |

सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी ||

         - Ritu Raj

©Ritu Raj

#BlackDay

10 Love

Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी, सबर ना पुछो हाल-ए-दिल की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी | वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू , लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू | सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी || - Ritu Raj ©Ritu Raj

#शायरी #BlackDay  Black Friday फरीयाद़ खुदा़ की हो जैसे - दिखती है मुझे आशिकी तेरी,
सबर ना पुछो हाल-ए-दिल  की मेरे - दे ख़बर तू मुझे आज की तेरी |

वो जो मंदिर में थी - दूपट्टे में तू ,
लाल बिंदी में दिखी मुझे रस्ते में तू |

सावन में नाचती जैसे कोई मोर - इस दिल को नचाए सादगी तेरी ||

         - Ritu Raj

©Ritu Raj

#BlackDay

14 Love

#शायरी #BlackDay  Black Friday ऐसी बरसात हैं की 
सूखे भीग गए 

कुछ बाहर भीग गए ,
कुछ अंदर में भीग गए 

कुछ काम के कागज़ 
जेबों के साथ भीग गए 

तो कुछ चिट्ठियां और खत 
आंखों ने लिखे थे 
आंखों से भीग गए

©gaTTubaba

#BlackDay ऐसी बरसात हैं की सूखे भीग गए कुछ बाहर भीग गए , कुछ अंदर में भीग गए कुछ काम के कागज़ जेबों के साथ भीग गए तो कुछ चिट्ठियां और खत आंखों ने लिखे थे

234 View

Black Friday जब जब हवाएं मुझे छूकर गुजरें। ना जाने आंखो से कितने सपने बिखरे। और.... उम्र यूं गुजर रही है जैसे। सर से कोई बादल गुजरे। 🍁 ©एक शायर

#BlackDay  Black Friday जब जब हवाएं मुझे छूकर गुजरें। 
ना जाने आंखो से कितने सपने बिखरे। 
और....
उम्र यूं गुजर रही है जैसे। 
सर से कोई बादल गुजरे। 🍁

©एक शायर

#BlackDay

16 Love

Trending Topic