Complete your thought with #Dard
#NojotoWritingPr
  • Latest
  • Popular
  • Video

प्यार से दूरी ही रहने दे ये एक मृगतृष्णा है जो दिखाती है कि खुशी मिलेगी बहुत लेकिन एक खुशी की आस में जिंदगी दर्द में डूब जाती है ©kunti sharma

#SAD  प्यार से दूरी ही रहने दे ये एक मृगतृष्णा है जो दिखाती है कि खुशी मिलेगी बहुत लेकिन एक खुशी की आस में जिंदगी दर्द में डूब जाती है

©kunti sharma

दर्द

19 Love

#SAD  तू मान मेरी बात ए मेरे दिल किसी से मोहब्बत ना कर क्यों कि इस मोहब्बत में किसी को मंजिल नहीं मिलती सुकून तो जिंदगी से जाता है और खुशी नहीं मिलती

©kunti sharma

mohobbat Naa ker

225 View

 खुशियों से दोस्ती कर ले ये रात गम की भी कट जायेगी नई सुबह नई आशा और उमंग लाएगी इस दर्द की उम्र थोड़ी है थोड़ा सा सब्र कर एक दिन तेरी खुशियों से झोली भर जाएगी

©kunti sharma

खुशियों से दोस्ती कर ले ये रात गम की भी कट जायेगी नई सुबह नई आशा और उमंग लाएगी इस दर्द की उम्र थोड़ी है थोड़ा सा सब्र कर एक दिन तेरी खुशियों से झोली भर जाएगी ©kunti sharma

243 View

#Life_experience #कविता #Motivational #nojotohindi #thought #Hindi  दर्द से रिश्ता ना रख ऐ सफर के मुसाफिर तू इस में ही उलझ कर कही ठहर जाएगा
रखना है तो रिश्ता मोहोब्बत,मेहनत और उस खुदा से रख, तेरे साथ साथ तेरे अपनो का जीवन भी सवर जायेगा
और इस जीवन की कश्ती को भी किनारा मिल जाएगा

©priya
#शायरी #दर्द  दर्द से रिश्ता न रख,
अपने गमों से तू कर दोस्ती..
फिर कैसे मुस्कराती है ज़िंदगी,
खुश हाल है वही यहां.. "भावना"
जिसने किया दुखों का सामना...
दर्द में भी मुस्कराएगा तू,
बस करता चल अपने ईश की तू बंदगी..।

©Bhavana kmishra

#दर्द से रिश्ता न रख @Ashutosh Mishra Navash2411 @Bhardwaj Only Budana R K Mishra " सूर्य " अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर @Sunita Pathania @Balwinder Pal @suresh anjaan Sita Prasad

2,409 View

#healing__heartt #शायरी #asadkhanwrites #asadkhan #love❤ #shayri  माफ़ अपने कातिलों को,
 आज दिल ❤️ से कर दिया
मैं प्यार के रस्ते पे यारों 
चल दिया तो, चल दिया

राहे उल्फत में मुश्किलें 
आएंगी पर क्या करें
मैं प्यार की शम्मा जलाने
चल दिया तो, चल दिया

ऐ नफ़रत तेरे शहर
 अब न आयेंगे लौट कर
ये फ़ैसला मैने कर लिया
चल दिया तो, चल दिया 

सियासत की आग में
जल रहा है हर शहर
मैं प्रेम की गंगा बहाने
चल दिया तो, चल दिया 

 जिंदगी रब के हवाले
 अब कर चुका हूं मैं *असद*
मैं रस्में उल्फत को निभाने
चल दिया तो, चल दिया

©Asad Khan Lakhimpuri
Trending Topic