इस शार्ट स्टोरी को पूरा करें #Horror के साथ
#Nojo
  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojo_quotes #nojokahani #nojohindi #उस  कहते हैं वहां आत्माओं का वास है।
बहुत पहले ये एक राजमहल था जिसमें एक राजा और रानी अपने दास दासियों व सेना के साथ रहते थे। रानी  बेहद खूबसूरत थी। एक दिन उनके दरबार में एक  पड़ोसी राज्य के शासक आए उन्होंने जब रानी को देखा तो वे अपना दिल हार बैठे और उन्होंने एक दिन रानी को पाने के लिए  उनके राज्य पर हमला कर दिया इधर से ये राजा और उनकी सेना भी युद्ध के लिए निकल पड़े रानी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक कटार से अपना आत्म दाह कर लिया राजा जब युद्ध से लौटे तो उन्होंने रानी को मृत देखा तो उसका वियोग सहन नहीं कर पाए और उन्होंने भी तलवार से खुद का जीवन समाप्त कर लिया।
धीरे धीरे समय बीता महल एक खंडहर में तब्दील हो गया।जो भी इस खंडहर में जाता है उसे अभी भी राजा और रानी की आत्मा का आभाष होता है।

©Kalpana Tomar

#उस खंडहर में कोई नहीं जाता...... #nojohindi #nojokahani #nojo_quotes

225 View

#horrorstories #हॉरर  यह कहानी दिल्ही विश्व विध्यालया के कॉलेज कैंपस में हुई घटना के बारे में है.

मानो या ना मानो लेकिन इस कंपास में मुझे भूत प्रेत होने के कई सारे किससे सुन को मिल रहे हैं।

इसी ही एक घाटा के बारे में मैं आज आप को बताता हूं।

कॉलेज हॉस्टल के रूम नंबर 91 के एक छात्र निकुंज, बताते है की कुछ दिन पहले, एक रात को जब मैं सो रहा था तो अचानक जोर से भयानक आवाजे सुनाई देने लगी।

और उसी आवाज के करन में जाग उठा और मैंने अपने चारो और देखा लेकिन कुछ नथी था। मुझे लगा की हवा के कारन खिड़की या दरवाजा आवाज कर रहे हैं।

©imtiyaz kazi

#horror #horrorstories

114 View

#Quotes  whan Jane per Her Kisi 

ko Der Legta Hai Chon 

ki Vahan Per Koi Apna 

Jankar Nahi Hota

©Naresh Kumar

whan Jane per Her Kisi ko Der Legta Hai Chon ki Vahan Per Koi Apna Jankar Nahi Hota ©Naresh Kumar

193 View

#विचार  लोगों द्वारा बनाई गई मनघड़ंत बातों से  खौफ का पहरा जो है::

©Dev Bhati

लोगों द्वारा बनाई गई मनघड़ंत बातों से खौफ का पहरा जो है:: ©Dev Bhati

3,393 View

#NojotoWritingPrompt #शायरी  बिरानिया किसे पसंद
अब हर शक्श हैबान
पर सैतानिया किसे पसंद

©mta

#horror #NojotoWritingPrompt

72 View

#विचार   वहां आशियां कोई अब बनाता नहीं क्योंकि


यूं तो आते हैं इर्द_गिर्द मुशाफिर
अक्सर
पर वहां साया है कुछ यादों का 
जो रुलाते हैं रोशन दियों कोभी ।

©Madan Faniyal Singh

वहां आशियां कोई अब बनाता नहीं क्योंकि यूं तो आते हैं इर्द_गिर्द मुशाफिर अक्सर पर वहां साया है कुछ यादों का जो रुलाते हैं रोशन दियों कोभी । ©Madan Faniyal Singh

1.23 Lac View

Trending Topic