कहते हैं वहां आत्माओं का वास है।
बहुत पहले ये एक राजमहल था जिसमें एक राजा और रानी अपने दास दासियों व सेना के साथ रहते थे। रानी बेहद खूबसूरत थी। एक दिन उनके दरबार में एक पड़ोसी राज्य के शासक आए उन्होंने जब रानी को देखा तो वे अपना दिल हार बैठे और उन्होंने एक दिन रानी को पाने के लिए उनके राज्य पर हमला कर दिया इधर से ये राजा और उनकी सेना भी युद्ध के लिए निकल पड़े रानी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने एक कटार से अपना आत्म दाह कर लिया राजा जब युद्ध से लौटे तो उन्होंने रानी को मृत देखा तो उसका वियोग सहन नहीं कर पाए और उन्होंने भी तलवार से खुद का जीवन समाप्त कर लिया।
धीरे धीरे समय बीता महल एक खंडहर में तब्दील हो गया।जो भी इस खंडहर में जाता है उसे अभी भी राजा और रानी की आत्मा का आभाष होता है।
©Kalpana Tomar
#उस खंडहर में कोई नहीं जाता......
#nojohindi
#nojokahani
#nojo_quotes