कोई नहीं है बात करन को? हमसे शेयर करें #Baat के स
  • Latest
  • Popular
  • Video

सो देता अंगूठी में नगीना जिस तरह है मेरी दुवा रहो हमेशा उस तरह ©moti Gupta

#💓💓💓💓💓💜💜💜💜💓💓💓💓💓💜💜💓💓💓💜💎💎💎💎💎💎💎💎🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 #शायरी #shayri #Hamari #Good  सो देता अंगूठी में नगीना जिस तरह है मेरी दुवा रहो हमेशा उस तरह

©moti Gupta
#NojotoWritingPrompt #Baat  एक से भले दो हो जायेंगे।

कुछ तुम हाल सुनाना, कुछ मैं सुनाऊंगा,
देखना किस्से और कहानी हो जायेंगे।

तुम अपना दुःख–दर्द सुनाना, मैं आप बीती सुनाऊंगा
दोनों करेंगे बाते अफसाने हो जायेंगे।

हम दोनों ही टूटे हैं इश्क़ में और बिखर गए है,
हम दोनों एक दूसरे के दिल पर मरहम लगा जायेंगे

चलो अब हम दोस्त बन जाते हैं,
दोस्ती का फर्ज़ ईमान से निभा जायेंगे।

अब आप भी मुस्कुराओ, मैं भी मुस्कुराऊंगा,
हम दोनों जीवन की नई शुरुआत कर जायेंगे।
👫शायर RK…✍️











.

©SHAYAR (RK)
#ज़िन्दगी  क्योंकि हमारे पास भी कोई नहीं है अपनी
 बात कहने के लिए तुम हमें अपने दिल की 
बात बताओ हम तुम्हें अपने दिल की बात 
बताएंगे क्योंकि ये जिंदगी के किस्से हैं दोस्त
 इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता बस कुछ
 लोग ऐसे मिल जाते हैं जो पराए होते हुए भी
 अपने बन जाते हैं।

©Bulbul varshney

जिंदगी भी कभी-कभी अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है।

272 View

आसमान मुट्ठी में करनें की चाहत थी और अब हम बेकार बैठे है जहाँ जाओं जाकर देख लों हमसें हीं लाचार बैठें है तन्हा कमरों में बंद परिक्षाओं की तैयारी पड़ने लगी है अब भावनाओं पर भारी हो जाएगा यार,ये कहनें को यार नहीं है हम अंदर तक टुट चुके है मगर बिखरनें को तैयार नहीं है कोई नहीं है यहाँ हमसें बात करनें को बस एक जंग है खुद से लड़नें को। ©sayrana zindagi

#कविता #Baat  आसमान मुट्ठी में करनें की चाहत थी
और अब हम बेकार बैठे है
जहाँ जाओं जाकर देख लों
हमसें हीं लाचार बैठें है
तन्हा कमरों में बंद परिक्षाओं की तैयारी
पड़ने लगी है अब भावनाओं पर भारी
हो जाएगा यार,ये कहनें को यार नहीं है
हम अंदर तक टुट चुके है 
मगर बिखरनें को तैयार नहीं है 
कोई नहीं है यहाँ हमसें बात करनें को
बस एक जंग है खुद से लड़नें को।

©sayrana zindagi

#Baat #

12 Love

#शायरी  कोई नहीं बात करने को
हमसे कहे की हम क्या है?
नाराज है या ज़रूरत नहीं,
कुछ भी नहीं तो क्या है?
ज़रूरत हो तो पास मिले सभी
कुछ नहीं तो कोई नहीं
गर स्वार्थ नहीं, है कहीं
फिर वजह क्या है?
कोई नहीं बात करने को
हमसे कहें की हम क्या है?

©Rahul Paul

कोई नहीं बात करने को हमसे कहें की हम क्या है?

398 View

हर दर्द व हर शिकायत तुम्हारी दूर करेंगे। क्यों अधूरे इश्क की दास्ताँ याद करते हो, इरादा है अगर, मुकम्मल इश्क हम करेंगे। ©Diwan G

#माहर_हिंदीशायर #शिकायत #शायरी #दर्द  हर दर्द व हर शिकायत तुम्हारी दूर करेंगे।
क्यों अधूरे इश्क की दास्ताँ याद करते हो,
इरादा है अगर, मुकम्मल इश्क हम करेंगे।

©Diwan G
Trending Topic