English
#delhiearthquake Wallpaper.
1696 Stories
पल्लव की डायरी दिल्ली फिर वायदों में फंस गयी दिल सियासतों से टूट रहा है मूल समस्याये पीछे छूटी जहर सम्पदाय का फैल रहा है भूमाफिया जैसी लगती सरकारे बुलडोजरों से नेस्तनाबूद जमीनों को अबैध बताकर किया जा रहा है बड़ा दिल रखने वाली दिल्ली को दायरे में सिमटकर रहना सिखाया जा रहा है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
Praveen Jain "पल्लव"
22 Love
पल्लव की डायरी फिर हुयी एक शपथ दिल्ली में किया चेहरा दिल्ली का बदलेगा गन्दगी और कूड़ा पोलटिक्स से सियासतों का दिल पिघलेगा गरीबो के लिये दिल्ली कैसी होगी किया उनका गुजारा मजदूरी और रेडी पटरी से होगा हाँफते दिल और एलर्जी से ग्रसित लोगो को प्रदूषण से छुटकारा होगा नशा और अपराध से पीड़ित दिल्ली को स्वस्थ्य मानसिकता से जीने का अधिकार मिलेगा शिक्षा अध्ययन में अब्बल रही हमेशा दिल्ली माहौल विद्यार्थियों को पढ़ने का सौहार्द्र और शांति का मिल सकेगा भार कंधों पर दिल्ली का है दल बल से मुख्यमंत्री ऊपर उठ सकेगा प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
19 Love
पल्लव की डायरी दिल दहला दिल्ली का हादसे से मन उसका रोता है कसूर रेलवे का है व्यवस्थाओं का मगर श्रद्धालुओं की श्रद्धा की भीड़ पर मौतों से दिल दिल्ली का बैठ गया लीपापोती करने का ढंग सियासतों का कलंकित दिल्ली को कर गया प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
18 Love
पल्लव की डायरी सियासतों के साथ हुआ खूब दंगल वायदे खूब परवान चढ़े दिल दिल्ली का उसने जीता डबल इंजन की सरकार का आगाज हुआ है खूब उछली इज्जत दिल्ली की चुनावो में मतों का विभाजन खूब हुआ जीरो सीट लाकर कांगेस इतराती केजू का बंटाहार हुआ है झाड़ू की सफाई के बाद कमल खिला मगर सदमा फ्री बिजली पानी और बसों का लगा है मेहमानबाजी में दिल्ली वन है पूरे भारत का दर्शन यहाँ होता है दिल्ली का दिल जीतने के लिये पूरा दामोदार नई सरकार की नीतियों पर टिका है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी करो मतदान, लोकतंत्र मजबूत बनाना है दिल्ली का दिल दिलवाला जीते हवा पानी की शुद्धता की शपथ खाना है लगे राजधानी भारत की ऐसा मन्त्र उम्मीदवारों को पढ़ाना है क्राइम केपिटल ना बने दिल्ली बढ़ चढ़कर दिल दिल्ली का जीतने का सबको प्रण उठाना है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
17 Love
पल्लव की डायरी भविष्य दिल्ली का, बेहतर कौन बनायेगा वायदों की फेहरिस्त खड़ी है पलकों पर जनता को विछाये है पांच फरवरी का मतदान इन्ही में से किसी को ताज पहनाएगा लेकिन भावनाओ और लालचों में मत बहना जो उम्मीदवार सच्चा ईमानदार हो उसे सत्ता तक पहुँचाइये प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव"
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here