अधूरी शायरी को पूरा करें #Father के साथ
#NojotoWr
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #पिता #बाबा #father  तुमने उंगली पकड़ कर चलने से लेकर
 मंजिल तक पहुंचने तक
सब सिखाया है मुझको
तुम्हारी सीख ने ही आज 
इस काबिल बनाया है मुझको

तुम ना होते तो कौन सिखाता मुझको
क्या सही है क्या गलत 
ये कौन बताता मुझको
और कुछ बन सका या नहीं लेकिन आपने 
एक अच्छा इंसान बनाया है मुझको
बाबा तुम पर गर्व है मुझको..!

©Vikram Rawat

ये जो बाप का प्यार होता है ये हर प्यार का बाप होता है ©SILVER

 ये जो बाप का प्यार होता है
ये हर प्यार का बाप होता है

©SILVER

ये जो बाप का प्यार होता है ये हर प्यार का बाप होता है ©SILVER

18 Love

#Papa  जिसने कभी भी किसी भी 
*अभाव* 
का 
*प्रभाव*
 तक महसूस ना होने दिया:)

©Yogi๏_๏

##Papa @Pooja Udeshi @Rajeev Gupta @SK pant @Dehati Jay Singh कुमार रंजीत

469 View

#ज़िन्दगी  खुद को जला कर जिस्म को पिघला कर उसने मुझे सपनो में देखा है, वो कोई और नहीं यारो वो पिता है  जिसने मुझे हकीकत में धरती पर सींचा है।

©Raushan

🙏💞पिता का प्यार💞🙏

1,332 View

 Mobile chalana jise sikha raha hu mai,
pehle shayad usi ne mujhe sikhaya tha































...

©its.vedee

papa

171 View

#ज़िन्दगी #nojotoenglish #nojotohindi #FathersDay  वो, जो मेरी ख़ुशी केे लिए अपनी ख़ुशी भूल जाते हैं | वो जो मेरी एक हसीं केे लिए कुछ भी कर जाते हैं | आने लगे जो कोई ग़म मेरी ज़िंदगी में, वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं | आँसू ना आये मेरी आँखों से इसका वो पूरा ख्याल रखते है, अपने दर्द को मेरे सामने वो अक्सर छुपाया करते हैं | जो मुझे चाहिए , वो वक़्त से पहले ला देते हैं, इस क़दर वो अपना निस्वार्थ प्रेम जताया करते हैं | मेरे नाम से जाने सब उन्हें , ये सपना है उनका , पूरा करना है ये सपना , यही है मकसद ज़िंदगी का | उनके गुस्से में भी प्यार छुपा होता है , उनकी डाट में भी दुलार भरा होता है , और उसी शख्स का नाम पापा होता हैं |

©BOND Ravi singh007
Trending Topic