अधूरी शायरी को पूरा करें #Father के साथ
#NojotoWr
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #पिता #बाबा #father  तुमने उंगली पकड़ कर चलने से लेकर
 मंजिल तक पहुंचने तक
सब सिखाया है मुझको
तुम्हारी सीख ने ही आज 
इस काबिल बनाया है मुझको

तुम ना होते तो कौन सिखाता मुझको
क्या सही है क्या गलत 
ये कौन बताता मुझको
और कुछ बन सका या नहीं लेकिन आपने 
एक अच्छा इंसान बनाया है मुझको
बाबा तुम पर गर्व है मुझको..!

©Vikram Rawat
#ज़िन्दगी  खुद को जला कर जिस्म को पिघला कर उसने मुझे सपनो में देखा है, वो कोई और नहीं यारो वो पिता है  जिसने मुझे हकीकत में धरती पर सींचा है।

©Raushan

🙏💞पिता का प्यार💞🙏

1,332 View

 Mobile chalana jise sikha raha hu mai,
pehle shayad usi ne mujhe sikhaya tha































...

©its.vedee

papa

171 View

#coachsumitmahajan #sumitmahajan #good_morning #heartsays #selflove #papamumy  पापा, आपसे कहने को बहुत कुछ हैं, 
तो आपको व्यक्त कैसे करू,
यही मुश्किल काम है,
पापा से दिल का रिश्ता कुछ ऐसा है,
की बिना कुछ कहे, माँ से भी ज़्यादा,
समझ जाते है, मेरी मन की बात,
ऊपर से दीखते हो सख्त, 
पर हो ह्रदय से माँ से भी नम्र🙏🙂✍️

©Sumit Mahajan
 अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए 
झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पर उभर आती है !

©{पंडित जी}

अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पर उभर आती है ! ©{पंडित जी}

112 View

#विचार #ispiration #loveupapa #myfather #viral #Papa  
मेरे पापा मेरे साथ है,
तभी तो मेरा वजुद और मेरी शान हैं।

उनके होने से ही तो,
आज मुझे खुद पर अभिमान हैं।

जब भी में सहम जाता हू,
तब वो हमेशा मेरी ताकत बन साथ रहते हैं।

जब भी में इस दुनिया से हार जाता हू,
तब वो हमेशा मेरा हौंसला बन मेरी जीत बन जाते हैं।

उनका होना मेरे लिए एक वरदान है,
और उनके होने से ही मेरी जमीन मेरा आसमान हैं।

उनके आने से हर शाम महफ़िल बन जाती हैं,
और उनके होने से मुरझाई जिंदगी भी खिल जाती हैं।

आपने जो सीख दी मुझे इस दुनिया को समझने में,
आज वो हर एक सीख आगे बड़ने में काम आती हैं।

मेरे पापा मेरे साथ है,
तभी तो मेरा वजुद और मेरी शान हैं।

©Neeraj Mishra
Trending Topic