Relationship
  • Latest
  • Popular
  • Video

:- कुछ लिखुं? :- हां लिखों! कोई शख्स मुझे इस कदर अपना लगा है, उसी से फासला उसी से मैंने इश्क़ रखा है.! ❣️💯 ं ©Dil ki कहानियां.....

#शायरी #Relationship  :- कुछ लिखुं?
:- हां लिखों!
कोई शख्स मुझे इस कदर अपना लगा है,
उसी से फासला उसी से मैंने इश्क़ रखा है.!
❣️💯



ं

©Dil ki कहानियां.....

#Relationship 'दर्द भरी शायरी'

12 Love

तोला गया ईश्क को समान समझ कर ।। छोड़ा गया इश्क को मजबूरी और बेवफ़ा बता कर।। ©rakhi_sharma_01

 तोला गया ईश्क को 
समान समझ कर ।।
छोड़ा गया इश्क को मजबूरी
 और बेवफ़ा बता कर।।

©rakhi_sharma_01

तोला गया ईश्क को समान समझ कर ।। छोड़ा गया इश्क को मजबूरी और बेवफ़ा बता कर।। ©rakhi_sharma_01

39 Love

#शायरी #Relationship  मैं कहता हूं मोहब्बत है तुमसे,
तुम कहती हो कब तक ?

मैं कहता हूं मेरा एतबार तो करो,
तुम कहती हो सबूत क्या है ?

मैं कहता हूं जिंदगी भर साथ निभाऊंगा,
तुम कहती हो अहमक नहीं हूं मैं।

मैं कहता हूं शर्त लगा लो,
तुम कहती हो हार जाओगे।

मैं कहता हूं जब तक हूं सिर्फ तुम हो,
तुम कहती हो न होने के बाद भी मेरे लिए 
सिर्फ तुम हो।

©KaviRaj Gupta

#Relationship

180 View

मुझे वाकई में नहीं मालूम कि कैसे हां लेकिन इतना पता है तुम साथ दो तो मैं सबकुछ कर लूंगी suman kothari ©एहसासों की दुनिया

#कोट्स #Relationship  मुझे वाकई में नहीं मालूम कि कैसे
हां लेकिन इतना पता है तुम साथ दो तो मैं सबकुछ कर लूंगी
suman kothari

©एहसासों की दुनिया

#Relationship

15 Love

अभी तुम्हारे संघर्ष के दिन है ना तो अभी तनाव होगा,तकलीफें होंगी,दर्द होगा चेहरे की हंसी की जगह उदासी ले लेगी लोगों की हर एक बात ताना लगेगी जैसे ये तुम्हारा मजाक बना रहे हो जैसे कोई तंज कस रहे हो जैसे सब हंस रहे हो कि ये तुमसे नहीं हो पाएगा मुझे मालूम है अभी वो सब होगा जो तुम्हें परेशान कर देगा,तुम्हारा हौसला तोड़ देगा, तुम्हें अपने बढ़ते कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर कर देगी लेकिन तुम जरा सा सब्र और कर लेना देखना तुम एक दिन यही सब लोग अपनों को तुम्हारी तरह बनने की सलाह देंगे तुम्हारा नाम तुम्हारी पहचान एक मिसाल बनेगी उस दिन सब कुछ बेहतरीन हो जायेगा तुम वो जिंदगी पा लोगे जिसके सपने तुम्हारी आंखों में सजे हैं तुम्हारे होंठों पर पहले जैसी मुस्कुराहट फिर से लौट आयेगी suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया

#विचार #Relationship  अभी तुम्हारे  संघर्ष के दिन है ना तो
अभी तनाव होगा,तकलीफें होंगी,दर्द होगा 
चेहरे की हंसी की जगह उदासी ले लेगी
लोगों की हर एक बात ताना लगेगी
जैसे ये तुम्हारा मजाक बना रहे हो जैसे कोई तंज कस रहे हो 
जैसे सब हंस रहे हो कि ये तुमसे नहीं हो पाएगा 
मुझे मालूम है अभी वो सब होगा जो तुम्हें परेशान कर देगा,तुम्हारा हौसला तोड़ देगा,
तुम्हें अपने बढ़ते कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर कर देगी 
लेकिन तुम जरा सा सब्र और कर लेना
देखना तुम एक दिन यही सब लोग
अपनों को तुम्हारी तरह बनने की सलाह देंगे 
तुम्हारा नाम तुम्हारी पहचान एक मिसाल बनेगी 
उस दिन सब कुछ बेहतरीन हो जायेगा 
तुम वो जिंदगी पा लोगे जिसके सपने तुम्हारी आंखों में सजे हैं 
तुम्हारे होंठों पर पहले जैसी मुस्कुराहट फिर से लौट आयेगी
suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया

#Relationship

15 Love

#शायरी #Relationship #tadap #kasak  काश दरिया रवानी में आया होता,
वो शख्स मेरी जवानी में आया होता,
थोड़ा वक़्त और गुजारते साथ 
मेरी जिंदगी में न सही, मेरी कहानी में आया होता 

कुछ मर्यादा, कुछ शराफत का नक़ाब,
काश दिल मेरा शैतानी पे आया होता,

मैं बना रहा समझदार और वो संस्कारी,
हे भगवान कोई तो नादानी पे आया होता..

©Ran Singh Guru
Trending Topic