Friend
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Friend  



















आंखे बंद करके भरोसा कर सकता हूं,
ऐसा परम मित्र है मेरे पास..!!❣️
—Vकास       


































।

©Vikas Yadav

#Friend

189 View

दोस्तो की दुआ का असर कुछ इस कदर चढ गया, रगो में बेहता खून जैसे दोगुना बढ़ गया।। सोचता था अकेला निकल पड़ा हूं जिंदगी की राह पर, जब मुसीबत में आवाज़ दी और दोस्त अकेला लड़ गाया।। ©SarkaR

#दोस्त #शायरी  दोस्तो की दुआ का असर कुछ इस कदर चढ गया,

रगो में बेहता खून जैसे दोगुना बढ़ गया।।

सोचता था अकेला निकल पड़ा हूं जिंदगी की राह पर,

जब मुसीबत में आवाज़ दी और दोस्त अकेला लड़ गाया।।

©SarkaR
#Friend #SAD  हसा जो अपने गमों पे वो
दर्द में भी उसे मज़ा आने लगा

©Aman Agarwal

#Friend

180 View

हम और हमारी best friend college time में बैठ कर ये सोचते थे कि social workers बनेंगे या और भी कुछ ख्वाब थे कुछ बनने के, फिर सोचा अगर कुछ भी ना बने तो politics join कर लेंगे 🤣 खुद की party बनायेंगे chai का चिन्ह होगा 😁🤣😆 लगता हैं वो time आ गया है 😆 24/4/24 ⏰7:08 p. m. @ubaidakhatoon✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Friend  हम और हमारी best friend
college time 
में बैठ कर ये सोचते थे 
कि social workers बनेंगे
या और भी कुछ ख्वाब थे
कुछ बनने के, 
फिर सोचा अगर कुछ भी ना बने
तो politics join कर लेंगे 🤣
खुद की party बनायेंगे
chai का चिन्ह होगा 
😁🤣😆
लगता हैं वो time आ गया है
😆
24/4/24
⏰7:08 p. m. 
@ubaidakhatoon✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui
#मीम #Friend  इतना कमज़र्फ नहीं के
  वफ़ादार होने का ऐलान करूं
मुझे यकीन है जो खोएगा
  वो वह ढूंढता फिरेगा

©KRISHNA

#Friend

144 View

#Friend  वो लड़की कभी मेरी दोस्त हुआ करती थी
उसके साथ मेरी दो-चार बात हुआ करती थी,
रहती थी अन्जान वो मेरे दिल के एहसासो से
दिल ने हि दस्तक दी उसके दिल के दरवाजो पे!

वक्त गुजरता गया,दोस्ती गहरा होता गया 
उसको देख देख के दिल भी खौफज़दा हुआ,
वक्त कुछ ऐसा आया दिल-ही-दिल मे सवाल उठा
उसके बदलते रंगो को देख,मेरा दिल हि बदहाल हुआ!

जो मेरी पसंद का परवाह किया करती थी
आज वो मेरी नापसंद को पसंद बनाये बैठी है,
शायद वो मेरी दोस्ती के शैलाब मे डूबी ही नही
उफ!! ये मेरी दोस्ती एकतरफा ही चलती रही!

©Khushi Tiwari
Trending Topic