First day of school
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #School  स्कूल का पहला दिन विद्यालय की कलम बुलंदिया, पूर्ण होती हमारी तिजोरियाँ, नयी ज्ञान हमें मिलती, और पूर्ण होती हमारी मौज़ों की हार्याँ।

गुरुओं के पाठों से, हमें सीखने को मिलती पूरी जान, और विद्यालय के प्रतियोगिताएं, हमें तैयार होने के लिए मिलती हैं।

विद्यालय हमारी प्रगति का मुख्य स्थान, हमें सफलता के पथ पर डालती है, और हम अपने भविष्य को तैयार करते हुए, विद्यालय के स्वागत को सम्मान करते हुए

©Lalit

#School

47 View

स्कूल का पहला दिन कोई मास्टर अगर नींद में मुस्कुराया होगा 😍 यकीन मानिए उसके सपने में कोई बच्चा एडमिशन लेने स्कूल आया होगा ।🥰🥰 सौजन्य से:- स्कूल चलो अभियान 2022- 23 ©SmArT-KinG-Gurudayal

#SchoolKaPehlaDin  स्कूल का पहला दिन कोई मास्टर अगर नींद में
 मुस्कुराया होगा 😍

यकीन मानिए उसके सपने में कोई बच्चा
 एडमिशन लेने स्कूल आया होगा ।🥰🥰

सौजन्य से:- स्कूल चलो अभियान 
2022- 23

©SmArT-KinG-Gurudayal

स्कूल का पहला दिन आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल, जहां जाना लगता था फिजूल। जहां पर पढाया हुआ जाते थे भूल, पार्क में खिले होते थे चारो और फूल। जहां दोस्तों के साथ जाते थे सब दुख भूल, आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल। जहां होता था सीनियर से पंगा, जूनियर को तो सब बोलते थे चंगा। क्लास के बच्चे थे सब बेमिसाल, मानिटर बनकर करते थे सब धमाल। गेम पीरियड में बस्ती थी जान, प्ले ग्राउंड में हर वक़्त रहता था ध्यान। मार्क के लिए करते थे सब फाइट, रहते थे कोमपीटीशन के लिए हर वक़्त टाइट। आज भी याद है मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल, जहां टीचर थे सब विद्वान, देते थे हर रोज हमे ज्ञान, तेज हो जाता था हमारा विज्ञान। देश भक्ति का पाठ थे पढाते, जाति धर्म का भेदभाव दूर थे भगाते। आज भी याद हैं मुझे मेरा वो प्यारा स्कूल, जहां हम भविष्य ब्राइट थे बनाते, फेवरिट टीचर के लिए सब से लड़ जाते। वो भी क्या दिन थे ,जो बिताए मैने दोस्तो के संग थे, सब टीचर भरते जीने की एक नई उमंग थे। स्कूल लाइफ ही प्यारी थी, जहां पढ़ाई के साथ साथ गेम से भी यारी थी। आज भी याद आता है स्कूल, जहां जूनियर को बनाते थे फूल, इतनी आसानी से कैसे जाऊं उसको भूल। ©Amarjeet Singh

#SchoolKaPehlaDin #Memories #Teacher  #Friend  स्कूल का पहला दिन आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल,
जहां जाना लगता था फिजूल।
जहां पर पढाया हुआ जाते थे भूल,
पार्क में खिले होते थे चारो और फूल।
जहां दोस्तों के साथ जाते थे सब दुख भूल,
आज भी याद हैं मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल।
जहां होता था सीनियर से पंगा,
जूनियर को तो सब बोलते थे चंगा।
क्लास के बच्चे थे सब बेमिसाल,
मानिटर बनकर करते थे सब धमाल।
गेम पीरियड में बस्ती थी जान,
प्ले ग्राउंड में हर वक़्त रहता था ध्यान।
मार्क के लिए करते थे सब फाइट,
रहते थे कोमपीटीशन के लिए हर वक़्त टाइट।
आज भी याद है मुझे मेरा प्यारा वो स्कूल,
जहां टीचर थे सब विद्वान,
देते थे हर रोज हमे ज्ञान,
तेज हो जाता था हमारा विज्ञान।
देश भक्ति का पाठ थे पढाते,
जाति धर्म का भेदभाव दूर थे भगाते।
आज भी याद हैं मुझे मेरा वो प्यारा स्कूल,
जहां हम भविष्य ब्राइट थे बनाते,
फेवरिट टीचर के लिए सब से लड़ जाते।
वो भी क्या दिन थे ,जो बिताए मैने 
दोस्तो के संग थे,
सब टीचर भरते जीने की एक नई उमंग थे।
स्कूल लाइफ ही प्यारी थी,
जहां पढ़ाई के साथ साथ गेम से भी यारी थी।
आज भी याद आता है स्कूल,
जहां जूनियर को बनाते थे फूल,
इतनी आसानी से कैसे जाऊं उसको भूल।

©Amarjeet Singh

स्कूल का पहला दिन ❤J.N.V❤ यादें बस रह गई हैं कुछ तस्वीरें पुरानी हैं, हमें फिर से यारों की वो दुनिया बसानी है॥ वो यारों की बस्ती एक कागज की कश्ती, हमें J.N.V.की ही बारिश में चलानी है ॥ हम जिद्दी थें माना हम यार कमीनें थें, पर एक दूजे के लिए हम यार नगीने थें॥ किस्से सारे हैं नए ये किताब पुरानी है, हम J.N.V की इक बीती सी कहानी हैं॥..... ©Sonal Dwivedi

#SchoolKaPehlaDin  स्कूल का पहला दिन ❤J.N.V❤
यादें बस रह गई हैं कुछ तस्वीरें पुरानी हैं, 
हमें फिर से यारों की वो दुनिया बसानी है॥
वो यारों की बस्ती एक कागज की कश्ती, 
हमें J.N.V.की ही बारिश में चलानी है ॥ 
हम जिद्दी थें माना हम यार कमीनें थें, 
पर एक दूजे के लिए हम यार नगीने थें॥ 
किस्से सारे हैं नए ये किताब पुरानी है, 
हम J.N.V की इक बीती सी कहानी हैं॥.....

©Sonal Dwivedi

स्कूल का पहला दिन प्रवेश प्रारंभ 1 सितम्बर से जय हिन्द कान्वेंट स्कूल सोनखेड़ा कक्षा -LKG से 8 वी तक संपर्क -9685410562 ©पंडित दुबे

#SchoolKaPehlaDin  स्कूल का पहला दिन  प्रवेश प्रारंभ 1 सितम्बर से
जय  हिन्द कान्वेंट स्कूल सोनखेड़ा कक्षा -LKG से 8 वी तक 







संपर्क -9685410562

©पंडित दुबे

स्कूल का पहला दिन थोड़ी खुशी थोड़ी घबराहट के साथ बीता मेरे स्कूल का पहला दिन ©Renuka Choudhary

#SchoolKaPehlaDin  स्कूल का पहला दिन थोड़ी खुशी थोड़ी घबराहट के साथ
बीता मेरे स्कूल का पहला दिन

©Renuka Choudhary
Trending Topic