Begin your story/poetry with this line...
'Tum ch
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हारी याद बाकी है। जो पूरी कर न सका , वो अधूरी सी बात बाकी है। तुमको देखा करते थे, हम ख्वाबों में हर रोज । सामने से दीदार की , वो आस बाकी है। लगा रखी थी उम्मीद मैने वर्षो से , जो तुमसे कभी हो न सकी , वो मुलाकात अभी बाकी है....... ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#कुछ  तुम्हारी याद बाकी है।
जो पूरी कर न सका ,
वो अधूरी सी बात बाकी है।

तुमको देखा करते थे,
हम ख्वाबों में हर रोज ।
सामने से दीदार की ,
वो आस बाकी है।

लगा रखी थी उम्मीद मैने वर्षो से ,
जो तुमसे कभी हो न सकी ,
     वो मुलाकात अभी बाकी है.......

©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#कुछ अपनासा.......

14 Love

#चली  यादें तो तुम्हारी अब भी मेरे दिल में बाकी है हर बीती बात पर तेरी दिल रोता है और दिल में तेरी बेवफाई की कसक अब भी है बाकी

©kunti sharma

#चली गई

7,443 View

 तुम्हारे अहसास सारे मुझ में अब भी बाकि है तुझे यकीन नहीं होगा की मैं अब भी तेरी यादों में जी रहा हूं  तू इस बात को मान ले  क्यों की तेरा आशिक तेरी यादों के सहारे ही जिंदा है

©kunti sharma

तुम्हारे अहसास सारे मुझ में अब भी बाकि है तुझे यकीन नहीं होगा की मैं अब भी तेरी यादों में जी रहा हूं तू इस बात को मान ले क्यों की तेरा आशिक तेरी यादों के सहारे ही जिंदा है ©kunti sharma

108 View

 अपनी मीठी मीठी यादें मेरे दिल में छोड़ गई तो जो हर पल तेरा मेरे पास जीने का अहसास दिलाती है कुछ पल के लिए इस दुनिया के गम से दूर होकर जी लेता हूं जब मेरी यादों तू मुस्कुराती है

©kunti sharma

अपनी मीठी मीठी यादें मेरे दिल में छोड़ गई तो जो हर पल तेरा मेरे पास जीने का अहसास दिलाती है कुछ पल के लिए इस दुनिया के गम से दूर होकर जी लेता हूं जब मेरी यादों तू मुस्कुराती है ©kunti sharma

162 View

#Broken #लव #SAD  याद तुम्हारी जाती नहीं
ख्वाब देखना तो चाहते हैं पर नींद हे की आती नहीं
मेरी हर बात में तुम हो
मेरे ख्यालात में तुम हों
में ढूंढता हूं तुमको दर बदर पर मिलती नहीं
सालो से बेजान हैं तेरे बिन ना सुकून है 
पता नहीं ये इश्क हैं या मेरा जुनून है

©Ring roy

🖤 #Broken #SAD #लव

289 View

#शायरी  Tum chali gayi lekin jindagi abhi baaki hai
Tum mera din thi lekin raat abhi baaki hai
Tum rooh thi meri lekin jism me jaan abhi baaki hai
me agar sach kao toh too dil me thodi abhi baaki hai

©Imran Khan

Imrankhan#shayri

270 View

Trending Topic