Soul
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  अगर आप विश्वास करे 
तो आप खुद में ही संपूर्ण है

©Dàshíñg Víshâl

अगर आप विश्वास करे तो आप खुद में ही संपूर्ण है ©Dàshíñg Víshâl

131 View

लगता है लफ्जों को भी सिखाने पढ़ेंगे इंसानी तौर तरीक़े, चार मीठे अल्फाज़ सुने नही के बहक जाते है खुशी में ©Swati rattan

#विचार #Soul  लगता है लफ्जों को भी सिखाने पढ़ेंगे इंसानी 
तौर तरीक़े,
  चार मीठे अल्फाज़ सुने नही के 
बहक जाते है खुशी में

©Swati rattan

#Soul

14 Love

सालों से तलाश थी किसी ऐसी रूह की जिसे अपना मानकर सुकून महसूस कर सकें बहुत से इंसान अजमाए, ठुकराए, बहुतों का दिल दुखाए परंतु आखिरकार हमने खुद में खुद को पा लिया ©Stoic Arvind

#Quotes #Soul  सालों से तलाश थी किसी ऐसी रूह की                             
                     जिसे अपना मानकर सुकून महसूस कर सकें
बहुत से इंसान अजमाए, ठुकराए, बहुतों का दिल दुखाए      
                  परंतु आखिरकार हमने खुद में खुद को पा लिया

©Stoic Arvind

#Soul

10 Love

_____मन से मरा हुआ_____ शायद कभी नहीं पुनः जीवित होता है तन से मरा हुआ। बार-बार मरता-जीवित होता रहता है मन से मरा हुआ।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni

#मन_से_मरा_हुआ #कविता  _____मन से मरा हुआ_____

शायद कभी नहीं पुनः जीवित होता है 
तन से मरा हुआ।
बार-बार मरता-जीवित होता रहता है
मन से मरा हुआ।।
                      ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni

कुछ बात हुई ओ हाल-ए-दिल को सुना बैठे। मालूम न था ज़ां ख़ुद कांटों में फॅंसा बैठे।।1 क्यों रख दिया उनके आगे ये अधूरापन। जो पूरा न हो पूरे होकर तो ख़ुदा बैठे।।2 जो आए फ़रिश्ते इस धरती पर जनम लेकर। वो संग अधूरापन भी लाए बता बैठे‌।।3 जब तक तुझे सुनना है जब तक बोलना भी है। खामोश ज़ुबां हो समझो पूरा सजा बैठे।।4 श्रीधर श्री उज्जैन मध्यप्रदेश ©Shree Shayar

#शायरी #Soul  कुछ बात हुई ओ हाल-ए-दिल को सुना बैठे।
मालूम न  था ज़ां  ख़ुद कांटों में  फॅंसा बैठे।।1


क्यों रख  दिया  उनके   आगे  ये अधूरापन।
जो पूरा  न  हो  पूरे   होकर  तो  ख़ुदा बैठे।।2


जो आए फ़रिश्ते इस धरती पर जनम लेकर।
वो   संग अधूरापन   भी   लाए   बता बैठे‌।।3


जब तक तुझे सुनना है जब तक बोलना भी है।
खामोश  ज़ुबां हो  समझो  पूरा  सजा  बैठे।।4

श्रीधर श्री

उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar

#Soul

7 Love

मन भटके सब और आत्मा बैठी स्थिर भटक-भटक मन अंतमे बैठा एकचित आत्मा समीप ©shital sharma

#Quotes #Soul  मन भटके सब और 
आत्मा बैठी स्थिर
भटक-भटक मन अंतमे 
बैठा एकचित आत्मा समीप

©shital sharma

#Soul

48 Love

Trending Topic