Doob Jaane Se Pehle Ek baar
Kinaare Lag Jau Jo Us
  • Latest
  • Popular
  • Video

बचपन की कश्ती अब किनारे लग गई गांव छूटा अब शहर के द्वारे लग गई कमाने की लत क्या लगी जिंदगी पैसों के सहारे लग गई ©Vipin Neha

#शायरी  बचपन की कश्ती अब किनारे लग गई
गांव छूटा अब शहर के द्वारे लग गई
कमाने की लत क्या लगी जिंदगी पैसों के सहारे लग गई

©Vipin Neha

बचपन की कश्ती अब किनारे लग गई गांव छूटा अब शहर के द्वारे लग गई कमाने की लत क्या लगी जिंदगी पैसों के सहारे लग गई ©Vipin Neha

11 Love

तूफान हो भारी डूब जाती है कश्तियां अहंकार के रोग में मिट जाती है हस्तियां ©Balwant Mehta

#मनोगतपंक्तियां #अहंकार #विचार #घमंड #Quote  तूफान हो भारी
डूब जाती है कश्तियां
अहंकार के रोग में
मिट जाती है हस्तियां

©Balwant Mehta

काग़ज़ की थी और समंदर असली थे, हो तो रहीं थी दुआयें कश्ती के लिए मगर . . . नमाजी नकली थे! अरुण प्रधान ©Arun pradhan

#शायरी  काग़ज़ की थी और समंदर असली थे, 
हो तो रहीं थी दुआयें कश्ती के लिए 
मगर  . . .  नमाजी नकली थे! 


अरुण प्रधान

©Arun pradhan

काग़ज़ की थी और समंदर असली थे, हो तो रहीं थी दुआयें कश्ती के लिए मगर . . . नमाजी नकली थे! अरुण प्रधान ©Arun pradhan

10 Love

#शायरी  डूब जाने से पहले मेरी कश्ती को किनारा दे दे,
करम कर मेरे मालिक  मुझको सहारा दे दे।
दुनियां के सफर में मैं हार न जाऊं,
एक हमदम एक साथी एक प्यारा दे दे।
दूर है मंजिल, राहें भी अंधेरी,
जो राह बता दे ऐसा कोई ध्रुव तारा दे दे।

डूब जाने से पहले मेरी कश्ती को किनारा दे दे,
करम कर मेरे मालिक मुझको सहारा दे दे।

©ASIF ANWAR

मुझको सहारा दे दे

13,422 View

#NojotoWritingPrompt #कश्ती #sumitkikalamse #sumitmandhana #Motivational #बचपन   चलो फिर से हम बच्चे बन जाते हैं ,
कागज की कश्ती पानी में तैराते हैं।
 चलो फिर से हम बच्चे बन जाते हैं ,
भूल कर गिले शिकवे गले लग जाते हैं ।
चलो फिर से हम बच्चे बन जाते हैं ,
 फरेब छोड़ दिल के सच्चे बन जाते हैं।
चलो फिर से हम बच्चे बन जाते हैं ,
बीते लम्हों को फिर से  अब जी लेते हैं।

©SumitGaurav2005

मुझे मौत देकर नयी बात कर दी मेरी कश्ती थी कागज की तूने बरसात कर दी। ©Priya Rai

#शायरी #kashti  मुझे मौत देकर नयी बात कर दी
मेरी कश्ती थी कागज की तूने बरसात कर दी।

©Priya Rai

##kashti

1 Love

Trending Topic