MeriEid
  • Latest
  • Popular
  • Video

दुआएं अक्सर वरदान साबित होती हैं जब इंसान किसी मुसीबत से निकलता है, क्योंकि हारे हुए का सहारा ईश्वर ही होता है। ©Satish Kumar Meena

#विचार  दुआएं अक्सर वरदान साबित होती हैं जब इंसान किसी मुसीबत से निकलता है, क्योंकि हारे हुए का सहारा ईश्वर ही होता है।

©Satish Kumar Meena

दुआएं

16 Love

दुआ कितनी भी कर लो दुआ तुम सब बेकार है यदि माता-पिता तुमसे नाराज हैं दुखा कर माता-पिता का दिल कितनी भी कर लो प्रार्थना तुम सब बेकार है ईश्वर भी नहीं सुनता कमीनों की बात जो दुखाता है दिल किसी इंसान का हर पल मरकर भी जीता है फिर से ऐसा इंसान फिर भी नामक हरामी करता रहता है ऐसा इंसान ©DR. LAVKESH GANDHI

#नमकहराम #कविता #दुआ  दुआ 

कितनी भी कर लो दुआ तुम 
सब बेकार है यदि माता-पिता तुमसे नाराज हैं 
दुखा कर माता-पिता का दिल 
कितनी भी कर लो प्रार्थना तुम सब बेकार है
     ईश्वर भी नहीं सुनता कमीनों की बात 
जो दुखाता है दिल किसी इंसान का हर पल
मरकर भी जीता है फिर से ऐसा इंसान 
फिर भी नामक हरामी करता रहता है ऐसा इंसान

©DR. LAVKESH GANDHI

#नमकहराम# #दुआ भी बेकार हो जाती है#

10 Love

#ਸ਼ਾਇਰੀ #MeriEid  खुदा तुम्हें सलामत रखे यहीं दुवाय है 
हमें भी जिंदा रखे ताकि आपकी सलामती के लिऐ दुवा करते रहे।

©Surinder Kaur

#MeriEid

189 View

#MeriEid  कौन है मां तेरे बाद तुझ सी मोहब्बत कौन करेगा 
ज़बीं चूम के घर से अब मुझे रुखसत कौन करेगा

©Quseem Faruqui

#MeriEid

144 View

#MeriEid  कोई रास्ता नहीं  अब दुआ के सिवा 
कोई महबूब नहीं अब ख़ुदा के सिवा

©Quseem Faruqui

#MeriEid

135 View

#शायरी #MeriEid  ऐसे मौके बार बार कहाँ 
मिलते हैं 
आओ इस ईद पर सब गिले 
शिकवे भूल कर गले
 मिलते हैं

©Salman Maan .

#MeriEid ईद मुबारक

162 View

Trending Topic