Chhat
  • Latest
  • Popular
  • Video
#HeartfeltMessage #शायरी #Quotes #chhat

आप का दिलबर #HeartfeltMessage

101 View

#शायरी #nojohindi #foryou #story #Hindi #Sa  खामोशी हमें बहुत अच्छी लगती है 🤫
पर उनके साथ बकवास करना भी 
हमें बहुत पसंद है 🥰

© satish kumar 49

खामोशी #shayari #love #nojoto #nojohindi #story #Sa #pa #na #Hindi #foryou

122 View

#कविता #आसमान  ए काश हमारी किस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए
एक चांद फलक पर निकले एक छत पर उतर आए

©Sudipta Mazumdar

#आसमान हमारा छत माटी का है हम सब!!

121 View

#विचार #छत  ना सोचो ना परेशान हो कि कल क्या होगा 
जब तक उस ऊपर वाले  ईश्वर की छत 
हम सब पर है यानी कृपा 
हम सब पर है ।कुछ भी बुरा नहीं होगा 
जो होगा अच्छा ही होगा। भरोसा रखो
 एतबार करो।

©Upasna Mishra

#छत

132 View

#nojotoenglish #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotohindi #nojotomusic #nojotourdu  दबे पांव जल्दी –जल्दी सीढियां चढ़ना
ताकि तेरी एक आवाज से खुद को तर
कर लूं वो बेपरवाही में डूबी मैं गिरते
फिसलते पूरे दिन की कहानी गढ़ने के
लिए बेताबी से उस छत पर जाती थी
जिससे तेरी  बातों के आशियाने को
बून सकूं हर कोना गवाह है की मैने तुझ
से  कुछ कहते वक्त खुद को कितने बार 
चैन से बैठने नहीं दिया  कितनी बेवकूफियां
की और ना जाने कितनी नादानियां
पर दोष तो उस इश्क का है जो ऐसा होता 
ही है और चाहने वाले हर शख्स के लिए
वो छत किसी उपहार से कम नही होती
सोचती हूं कभी ख्यालों में जाकर की वो छत 
ना होती तो तमाम यादें –यादें ना होती ।

©mysterious .vs.
#Quotes  छत पर की यादों को हम कैसे भुला सकते है।
शायद ही अब कभी हम ऐसे समय बिता सकते है ।
मां के साथ हम सब छत पर बैठा करते थे,
कभी मां की बातो को सुनते तो कभी आपस में लड़ा करते थे।
कभी आंकते कौन आ रहा दूर से ,
तो कभी ऑटो को रुकने का शर्त जीत जाते गुरुर से।
और मजा तो तब आता था जब पापा दिख जाते थे ,
वही खत्म होती थी सभा फिर कल बैठक बुलाते थे।

©Kanak Tiwari

छत पर की यादों को हम कैसे भुला सकते है। शायद ही अब कभी हम ऐसे समय बिता सकते है । मां के साथ हम सब छत पर बैठा करते थे, कभी मां की बातो को सुनते तो कभी आपस में लड़ा करते थे। कभी आंकते कौन आ रहा दूर से , तो कभी ऑटो को रुकने का शर्त जीत जाते गुरुर से। और मजा तो तब आता था जब पापा दिख जाते थे , वही खत्म होती थी सभा फिर कल बैठक बुलाते थे। ©Kanak Tiwari

362 View

Trending Topic