Pinnacle
  • Latest
  • Popular
  • Video

लौट कर आएगा पास मेरे ही तू, मेरे बिन होगा तेरा गुज़ारा नहीं ©Punnu

#शायरी #Pinnacle  लौट कर आएगा पास मेरे ही तू,
मेरे बिन होगा तेरा गुज़ारा नहीं

©Punnu

#Pinnacle

10 Love

"चीज़ें कितनी सही होती हैं न?" "मतलब?" "अगर हमने संभाल लिया होता?" "पर चीज़े मेरी तरफ से ही ख़राब नहीं हुई थी!" "मैंने कभी तुम्हें इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहा" "पर हालातों ने मुझे ही गलत ठहराया" "तो मुझपे विश्वास करना था" "विश्वास ही तो टूटा" "मैं माफ़ी माँग चुका था उसकी" "पर मैं माफ़ नहीं कर पाऊंगा क्योंकि चीज़े अब वापस वैसे नहीं हो सकती" "तो अब?" "अब पता है.. बस मैं कभी-कभी सोचता हूं" "क्या?" "चीज़ें कितनी सही होती हैं न.." ©Ashvani Kumar

#Pinnacle  "चीज़ें कितनी सही होती हैं न?"

"मतलब?"

"अगर हमने संभाल लिया होता?"

"पर चीज़े मेरी तरफ से ही ख़राब नहीं हुई थी!"

"मैंने कभी तुम्हें इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहा"

"पर हालातों ने मुझे ही गलत ठहराया"

"तो मुझपे विश्वास करना था"

"विश्वास ही तो टूटा"

"मैं माफ़ी माँग चुका था उसकी"

"पर मैं माफ़ नहीं कर पाऊंगा क्योंकि चीज़े अब वापस वैसे नहीं हो सकती"

"तो अब?"

"अब पता है.. बस मैं कभी-कभी सोचता हूं"

"क्या?"

"चीज़ें कितनी सही होती हैं न.."

©Ashvani Kumar

#Pinnacle चीजें कितनी सही होती हैं न

10 Love

#Pinnacle  हर चेहरा खुश दिखता है,
रोज़ सैकड़ों लोगों से मिलता है।

भीड़ में खुद को बेपरवाह रख कर ,
तन्हा भीतर क्यों छिपता है?
 
बात करने को किस्से बहुत हैं,
सुनने को भला कौन ठहरता है।

कहने को शहर तरक्की किए,
सुकून आज भी गांव में मिलता है।

रूप रंग के दौड़ में लगे सब,
सादगी को किताबों में बंद किया है।

देखती है  सभी की आंखें दर्पण,
पलकों ने आंसुओं का समर्पण दिया है।

ये कहानियां पुरानी ही सही,
हर चेहरा खुश दिखता है।

©Vishal Pandey

#Pinnacle

72 View

#Trending #thought #shayri #stetus #viral  सबने कहा दर्द न सहो 

move on 


moove खरीद ली 

कमबख्त असर नही करती

©@YahanZazbaatBikteHai..
#जीवन_धारा  विचारों के संप्रेषण के लिए शब्दों का उपयोग किया जाता है लेकिन जब विचारों को समझ लिया जाता है तब मनुष्य शब्दों को भूल जाता
 है पूर्वी रहस्यवादी भी यह मानते हैं कि परम
 सत्य कभी तर्क का विषय नहीं हो सकता...
 -फ्रित्जाॅफ काप्रा

©VED PRAKASH 73

छोड़ जाना उनका, मुक्क्दर मे ही था, वरना मिलके, बिछड़ना यु आसान तो नही, मोहबत उनको भी थी, सायद हमसे, बस उनको सिर्फ, हमे दोस्ती तक रखना था, ©अजनबी

#Pinnacle  छोड़ जाना उनका, मुक्क्दर मे ही था, 
वरना मिलके, बिछड़ना  यु आसान तो नही, 
 मोहबत उनको भी थी, सायद हमसे, 
बस उनको  सिर्फ, हमे दोस्ती तक रखना था,

©अजनबी

#Pinnacle

14 Love

Trending Topic