Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Poetry Writer & shayar स्वयं जुगनुओं ने बताया मुझे कहीं आज तो अंधेरा हुआ है, हां घनी चांदनी से, सवेरा हुआ है।।✍️✍️ ।।अवगमनम् कला एव न तु सर्वे कलाकारः।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरे चारो ओर जो मंज़र है, उसमें सुकून भर दो, थोड़ी सी मेरे करीब आ जाओ, और दिसंबर को जून कर दो।। ©Ashvani Kumar

 मेरे चारो ओर जो मंज़र है,
उसमें सुकून भर दो,
थोड़ी सी मेरे करीब आ जाओ,
और दिसंबर को जून कर दो।।

©Ashvani Kumar

दिसंबर को जून कर दो

17 Love

White तुमने देखा ही नहीं कभी.. मेरी आँखों में कुछ औऱ भी था..! इस गहरी सी खामोशी के पीछे.. चीखता हुआ शोर भी था..! इक मजबूत सा इंसान.. जो अंदर से शायद कमजोर भी था..! तू मेरा था ये माना मैंने...... मगर तेरा इक नकाब औऱ भी था..... ©Ashvani Kumar

#Sad_Status  White तुमने देखा ही नहीं कभी..
मेरी आँखों में कुछ औऱ भी था..!

इस गहरी सी खामोशी के पीछे..
चीखता हुआ शोर भी था..!

इक मजबूत सा इंसान..
जो अंदर से शायद कमजोर भी था..!

तू मेरा था ये माना मैंने......
मगर तेरा इक नकाब औऱ भी था.....

©Ashvani Kumar

#Sad_Status तुमने देखा ही नहीं कभी..

10 Love

White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता तुम डरना नहीं मुझसे, मैं बवाल नहीं करता वक़्त बर्बाद नहीं करता उन बीते पलों को याद कर के भूल गया हर वो बात, अब उन पर मलाल नहीं करता कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम तुम्हे याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता अब मिलने लगा हूँ हर शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे तुम्हारी वजह से अब अपने रिश्ते खराब नहीं करता बेफिजूल है 'बेफ़िज़ूलियत' को अपनी बातें समझाना तुम पर ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।। ©Ashvani Kumar

 White तुम ना दो जवाब अब मैं सवाल नहीं करता 
तुम डरना नहीं मुझसे, मैं बवाल नहीं करता

वक़्त बर्बाद नहीं करता उन बीते पलों को याद कर के 
भूल गया हर वो बात, अब उन पर मलाल नहीं करता

कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम 
तुम्हे याद करने की गलती मैं हर बार नहीं करता

अब मिलने लगा हूँ हर शख्स से जो तुम्हे नापसंद थे 
तुम्हारी वजह से अब अपने रिश्ते खराब नहीं करता

बेफिजूल है 'बेफ़िज़ूलियत' को अपनी बातें समझाना 
तुम पर ऐतबार करने की गलती मैं बार बार नहीं करता।।

©Ashvani Kumar

कभी धोखे से आ जाता जुबान पर तुम्हारा नाम

10 Love

White किताबों के पन्ने पलट कर सोचता हूँ ,,,, युँ पलट जाए जिंदगी तो क्या बात हैं ।। तम्मना जो पूरी होती हैं ख्वाबों में ,, हकीकत बन जाए तो क्या बात है ।। कत्ल कर के तो सब ले जाएंगे दिल मेरा ,, कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है ।। जो शरीफों की शराफत मे बात ना हो ,, एक शराबी कह जाए तो क्या बात हैं ।। जिंदा रहने तक तो खुशी दूँगा सबको ,, किसी को मेरी मौत पर खुशी मिल जाए तो क्या बात है !! ❤️ ©Ashvani Kumar

#sad_quotes  White किताबों के पन्ने पलट कर सोचता हूँ ,,,,
युँ पलट जाए जिंदगी तो क्या बात हैं ।।

तम्मना जो पूरी होती हैं ख्वाबों में ,,
हकीकत बन जाए तो क्या बात है ।।

कत्ल कर के तो सब ले जाएंगे दिल मेरा ,,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है ।।

जो शरीफों की शराफत मे बात ना हो ,,
एक शराबी कह जाए तो क्या बात हैं ।।

जिंदा रहने तक तो खुशी दूँगा सबको ,,
किसी को मेरी मौत पर खुशी मिल जाए तो क्या बात है !! ❤️

©Ashvani Kumar

#sad_quotes किसी को मेरी मौत पर खुशी मिल जाए तो क्या बात है !! ❤️

13 Love

यूं ही नहीं बन गया 'अश्वनी' पत्थर में, सालो खुद को तराशा है, कुछ मेहरबानी रही जमाने की, कुछ तजुर्बा इश्क ने नवाजा है.. ©Ashvani Kumar

 यूं ही नहीं बन गया 'अश्वनी' पत्थर में, 
सालो खुद को तराशा है, 
कुछ मेहरबानी रही जमाने की, 
कुछ तजुर्बा इश्क ने नवाजा है..

©Ashvani Kumar

पत्थर

16 Love

White चाँद को चाँद ताके वो रात आयी है, प्रीत आँखों ही आंखों में मुस्कायी है, अर्घ्य आँखों से अपने दिया चाँद को, सात जन्मों कि जिसने कसम खायी है।। ©Ashvani Kumar

#karwachouth  White चाँद को चाँद ताके वो रात आयी है,
प्रीत आँखों ही आंखों में मुस्कायी है,
अर्घ्य आँखों से अपने दिया चाँद को,
सात जन्मों कि जिसने कसम खायी है।।

©Ashvani Kumar

#karwachouth करवाचौथ

14 Love

Trending Topic