Bonding
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #डॉ  बेटी राजीता को समर्पित:
----------------------------
जबतक सूरज - चांद आसमां में,
बढ़ता चल तू ,बढ़ता चल।
कभी न रुके तरक्की की गाड़ी,
कहलाती जो ' ऑल राउंडर द बेस्ट स्टूडेंट '- राजीता परी।।

निश्चित ही तुम्हारी खुशियां सबके संग हो,
जैसे इंद्रधनुष पर एक से एक रंग हो।
तुम्हें सजाने में रहा है,सबका निश्चल हाथ,
बचपन से ही है,तुम पर परिवार का साथ।

 देख सभी हर्षित ,गोदरेज से गुगल की छलांग,
मिलता है,भाग्यशालियों को ऐसी बेहतरीन उड़ान।
जीवन के हर लक्ष्य को करना है हासिल तुझे,
जैसे हर दिन हो,एक नया स्वर्णिम विहान।।

झारखंड की चाहत से ही,खिले हैं,सपनों के फुल,
sid nd family के आंचल में, मिले हैं,सबकुछ अनुकूल।
इस संबंधों की शाख सदा ऐसा ही बना रहे।
बोकारो का माथ कभी न झुके,यही आशीर्वाद रहे।।

सदा हमारी यही दुआ,रब रखे तुझे खुशहाल,
धरती से आसमां तक मेरी बेटी करे निहाल।
पूरे परिवार का यही आशीष,बनाओ नए नए कीर्तिमान।
सुखद संसार सजे तुम्हारा,लेकर भविष्य से वर्तमान।।

अशेष आशीर्वाद के साथ - 
 ' पापा ' बोकारो,झारखंड

©डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313)

#डॉ S S Prasad की रचना

126 View

#ਗਿਆਨ #bonding  ਬੇਰਹਿਮ ਨੇ ਮਾਪੇ,
ਜੋ ਧੀਆ ਨੂੰ ਕੁੱਖ ਵਿਚ ਮਾਰ ਦਿੰਦੇ।
ਪੁੱਤਰਾ ਲਈ ਕਿੰਝ ਧੀਆਂ ਨੂੰ ਉਹ,
ਦਿਲ ਤੋਂ ਨੇ ਵਿਸਾਰ ਦਿੰਦੇ।
ਉਹੀ ਪੁਤ ਫੇਰ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ,
 ਪਾਣੀ ਲਈ ਤਰਸਾਂਓਦੇ ਨੇ।
ਹਾਏ ਦੱਸਦੇ ਰੱਬਾ,
ਧੀਆਂ ਦੇ ਹਿੱਸੇ ਦੁੱਖ ਕਿਓ ਆਓਦੇ ਨੇ,
merikalm__215 
Sandeep kaur
ਪੇਕੇ ਘਰ ਵਿੱਚ ਧੰਨ ਬੇਗਾਨਾ,
ਸੋਹਰੇ ਕਹਿਣ ਪਰਾਈ।
ਦੱਸਦੇ ਰੱਬਾ ਮੇਰਿਆ ਵੇ ਇਹ ,
ਕੈਸੀ ਰੀਤ ਬਣਾਈ।
ਸੰਦੀਪ ਲਿਖੇ ਕਿਓ ਧੀਆਂ ਨੂੰ
ਲੋਕ ਕੁੱਖ ਦੇ ਵਿਚ ਮਰਵਾਉਦੇ ਨੇ,
ਹਾਏ ਦਸਦੇ ਰੱਬਾ,
ਧੀਆ ਦੇ ਹਿਸੇ ਦੁਖ ਕਿਓ ਆਓਂਦੇ ਨੇ,
ਹਾਏ ਦਸਦੇ ਰੱਬਾ।

©meri_kalam215

#bonding

171 View

#शायरी #समाज  दौलत की चाह थी तो कमाने निकल गए,
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत न मिल सकी,
फुर्सत मिली तो बच्चे ही घर निकल गए।

©Gyanendra Gautam

लड़के और बहुएं चाहे घर को मंदिर बना सकते हैं बस मां पिता रूपी भगवान की सेवा अर्चना करने का दृढ़ निश्चय करना पड़ता है हवन में जजवान बनने पर खुद को तपाना पड़ता है घर की सीमित सामग्री में पूजन हवन करने की ललक होनी चाहिए दीदी जीजा, बूआ फूफा, मायके के मम्मी पापा , साली साला, साडू रूपी नवाग्रह को हवन सुरू होने से पहले स्थापित करें खत्म होने से पहले यथा स्थान पहुंचा देना चाहिए चुगली छल कपट रूपी बलाओं की हवन में पहली और आखरी आहूति देने का संकल्प लेना पड़ता है आखिरी में मायके के नाम का दीपक घर और मन से निकाल कर बाहर रखना पड़ता है अंत में हवन का प्रसाद ननदों दीवारों और जेठों में बिना कपट के बांट दिया जाए घर के मंदिर के भगवान प्रसन्न हो जाते है जान एक बार साहस करो जजवान बनने का घर के भगवान खुद ही प्रसन्न हो जाते है ©कवि- जीतू जान

#bonding  लड़के और बहुएं चाहे घर को मंदिर बना सकते हैं
बस मां पिता रूपी भगवान की सेवा अर्चना करने का दृढ़ निश्चय करना पड़ता है 
हवन में जजवान बनने पर खुद को तपाना पड़ता है 
घर की सीमित सामग्री में पूजन हवन करने की ललक होनी चाहिए  
दीदी जीजा, बूआ फूफा, मायके के मम्मी पापा , साली साला, साडू रूपी नवाग्रह को हवन सुरू होने से पहले स्थापित करें खत्म होने से पहले यथा स्थान पहुंचा देना चाहिए
चुगली छल कपट रूपी बलाओं की हवन में पहली और आखरी आहूति देने का संकल्प लेना पड़ता है
आखिरी में मायके के नाम का दीपक घर और मन से निकाल कर बाहर रखना पड़ता है
अंत में हवन का प्रसाद ननदों दीवारों और जेठों में बिना कपट के बांट दिया जाए घर के मंदिर के भगवान प्रसन्न हो जाते है
जान एक बार साहस करो जजवान बनने का घर के भगवान खुद ही प्रसन्न हो जाते है

©कवि- जीतू जान

#bonding

15 Love

#ज़िन्दगी #bonding  मां बाप की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है दोनों ही बड़ी से बड़ी गलती होने पर माफ कर देते हैं

©Anita

#bonding

27 View

#ಕಾವ್ಯ  ತಂದೆ ತಾಯಿ
ತಾವು ಕಾಣದ ಪ್ರಪಂಚ ತನ್ನ ಮಕ್ಕಳಿಗೆ 
ಸಿಗಲಿ ಎಂದು ಬಯಸುವ ಜೀವ

©Shruti M H

ತಂದೆ ತಾಯಿ ತಾವು ಕಾಣದ ಪ್ರಪಂಚ ತನ್ನ ಮಕ್ಕಳಿಗೆ ಸಿಗಲಿ ಎಂದು ಬಯಸುವ ಜೀವ ©Shruti M H

27 View

Trending Topic