WritingForYou
  • Latest
  • Popular
  • Video

दुनिया कहे तो कहे कोई बात नही, उसने कह दिया तो हंगामा हो गया। बात जज्बातों की हो तो मौन ही अच्छा, जाने क्यो दिन में अंधेरा हो गया। संजय सक्सेना, प्रयागराज। ©Sanjai Saxena

#कविता #WritingForYou  दुनिया कहे तो कहे कोई बात नही,
उसने कह दिया तो हंगामा हो गया।
बात जज्बातों की हो तो मौन ही अच्छा,
जाने क्यो दिन में अंधेरा हो गया।

संजय सक्सेना,
प्रयागराज।

©Sanjai Saxena
#nojotoenglish #Motivational #nojotohindi #nojotoreels #Motivation #nojotonews  Katresnan iku ora gedhe!  Apik banget!

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Love" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto #nojotonews #nojotohindi #Nojotovideo #nojotoreels #Motivation #viral #vibes #nojotoenglish https://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

171 View

#कविता #WritingForYou  घर वालो ने मेरे लिए अमीर लड़का ढुढ़ा 
लड़के कि आदते देख, मै बेहद गरीब हो गई। 
उनके पास है, रुपया पैसा 
पर सुरत और सिरत नहीं, 
उनकी आदते देख, मैं बेहद गरीब हो गई। 
सौ दुःख झेले है जिंदगी के, 
मै कभी शादी टुटने का शौक न मनाऊ, 
लेकिन घर वाले, गांव वाले, रिश्तेदार 
जीने देंगे क्या मुझे ?
मै अपने हालातो से मजबूर, 
आखिर शादी के लिए हामी भर दी मैने 
मेरे अपनो की खुदगर्जी देख, 
मैं बेहद गरीब हो गई।

©Muskan Baghel

#WritingForYou

207 View

#ज़िन्दगी #Life_experience #WritingForYou #lifelessons #nojotohindi #Learning  ऐ ज्ञान तेरे रूप अनेक 
बुद्धिजीवी में तूने तर्क क्षमता का रूप है पाया
पराक्रमी में तूने उसका साहस बन, बड़े बड़ो को धूल चटाया 
अहंकारी में तूने उसका अहंकार बन, उसको उसके अहम के आगे कुछ ना दिखलाया
कलाकार को तूने हर इक चीज में, उसकी प्रेरणा बन हर दम राह दिखाया
अज्ञानी को तूने जीवन भर उसकी मुश्किल बन समझाया
और भी ना जाने कितने रूपों में तूने, दुनिया को हर बार है एक नया पाठ पढ़ाया 
जिसने जैसी नियत बना कर तुझको अपनाया, वैसा ही उसने तेरा रूप है पाया

©Priya's poetry life

आँसूं✍️✍️✍️ मेरे आँसू निकले थे, लेकिन उसे कोई न देख सका। समेट लिया जब आकाश के उन्हें सीने में, तब जाकर वो सबका हृदय जीत सका। अब तरसती हैं स्वयं मेरी ही आंखे उन बेजान नीर से मिलने को, एक एक आँसू की बूंद को जब अपनाया सुने आकाश ने, तब जाकर आकाश गंगा बन वो सबको अपनी ओर आकर्षित कर सका। सम्मान न मिला सका उन्हें कभी, जब तक रहे वो मेरी आँखों में, आज प्रसन्न हैं वो सारे जो हैं अब खुले आकाश में। प्रकृति का जब वो सुंदर अंश बन गया, तब जाकर वो सबका मन मोह सका। सौंप दिए सारे आँसू मैंने सुने आकाश को, जो चमके दिखने लगे इस धरा के जीव को जब भी टूटता है तो लोग विनती करते हैं अब उसे देखकर, काव्य द्वारा सबको बताऊंगी के मेरा आँसूं अब पूजा के योग्य बन सका---। ©Richa Dhar

#कविता #WritingForYou  आँसूं✍️✍️✍️

मेरे आँसू निकले थे,
लेकिन उसे कोई न देख सका। 
समेट लिया जब आकाश के उन्हें सीने में, 
तब जाकर वो सबका हृदय जीत सका।
अब तरसती हैं स्वयं मेरी ही आंखे उन बेजान नीर से मिलने को,
एक एक आँसू की बूंद को जब अपनाया सुने आकाश ने, 
तब जाकर आकाश गंगा बन वो सबको अपनी ओर आकर्षित कर सका। 
सम्मान न मिला सका उन्हें कभी, जब तक रहे वो मेरी आँखों में,
आज प्रसन्न हैं वो सारे जो हैं अब खुले आकाश में।
प्रकृति का जब वो सुंदर अंश बन गया, 
तब जाकर वो सबका मन मोह सका।
सौंप दिए सारे आँसू मैंने सुने आकाश को,
जो चमके दिखने लगे इस धरा के जीव को 
जब भी टूटता है तो लोग विनती करते हैं अब उसे देखकर,
काव्य द्वारा सबको बताऊंगी के मेरा आँसूं अब पूजा के योग्य बन सका---।

©Richa Dhar

#WritingForYou आँसू

15 Love

#manzilo  आँखों में पानी रखों, होठों पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज देते हैं, सफ़र जारी रखो.

©Sam

#manzilo me safar

162 View

Trending Topic