Nojoto Ramleela
  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  भाजपा के पाप को
पुण्य में बदलने के लिए

अंधभक्त किसकी कसम 
खायेंगे

1 - मां की
2- बेटे की
3- भगवान राम की

क्यों की सनातन का कोई नियम
चले ना चले
कर्म का नियम 
चलता था,चलता है,चलता रहेगा

©Pratibha Chaudhry (PC)

राम कसम

171 View

#poem  "In Rama's Embrace"

Rama's light in hearts enshrined,
His victory, forever entwined.

Saints revere, souls find their prime,
Ayodhya's bliss transcends time.

Hanuman flies, Shabari smiles,
Sharayu flows, pure for miles.

Every pore dances with glee,
Rama's name sets spirits free.

Life unfolds, vast and grand,
Chant Rama's name, take a stand.

Ashes at his blessed feet,
Dreams complete, forever meet.

Rama's reign forever sings,
Ayodhya's joy forever rings.

©Santosh Jangam

#poem The poem celebrates Rama's virtues and the joy found in following his path. It highlights devotion, righteousness, and selflessness.

171 View

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्। लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं वन्दे विष्णुं भवभ्यहरं सर्वलोकैकनाथम्.. ॐ नमो भगवते_वासुदेवाय_नमः ©ad sanjay kumar prajapati

#भक्ति #NojotoRamleela  शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णुं भवभ्यहरं सर्वलोकैकनाथम्..

ॐ
नमो भगवते_वासुदेवाय_नमः

©ad sanjay kumar prajapati

बात थी मर्यादा की, बात थी आदर की, बात थी जनम जनम के संस्कार की. बात थी आज्ञा की,बात थी समर्पण की, बात थी अवध राजा दशरथ के वचन की. बात थी अध्यात्म की,बात थी कर्त्तव्य की, बात थी जनकपुत्री सीता के पतिधर्म की. बात थी लगन की,बात थी भ्रातृत्व की, बात थी शेषनाग स्वरुप लक्ष्मण के बलिदान की. बात थी प्रतीक्षा की,बात थी उम्मीद की, बात थी शबरी के मीठे बेर सी रही भक्ति की. बात थी सुग्रीव की,बात थी जटायु की, बात थी शिवावतार हनुमान की मित्रता की. बात थी असुरों की,बात थी छल की, बात थी विद्वान दशानंद के अभिमान की. बात थी वाल्मीकि की,बात थी तुलसीदास की, बात थी विष्णु लक्ष्मी के सातवें अवतार राम और सीता की. बात थी त्रेता की,बात थी सनातन धर्म की, बात थी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की. ©Megha Patel

 बात थी मर्यादा की, बात थी आदर की,
बात थी जनम जनम के संस्कार की.

बात थी आज्ञा की,बात थी समर्पण की,
बात थी अवध राजा दशरथ के वचन की. 

बात थी अध्यात्म की,बात थी कर्त्तव्य की,
बात थी जनकपुत्री सीता के पतिधर्म की.

बात थी लगन की,बात थी भ्रातृत्व की, 
बात थी शेषनाग स्वरुप लक्ष्मण के बलिदान की.

बात थी प्रतीक्षा की,बात थी उम्मीद की,
बात थी शबरी के मीठे बेर सी रही भक्ति की.

बात थी सुग्रीव की,बात थी जटायु की,
बात थी शिवावतार हनुमान की मित्रता की.

बात थी असुरों की,बात थी छल की, 
बात थी विद्वान दशानंद के अभिमान की.

बात थी वाल्मीकि की,बात थी तुलसीदास की,
बात थी विष्णु लक्ष्मी के सातवें अवतार राम और सीता की.

बात थी त्रेता की,बात थी सनातन धर्म की,
बात थी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की.

©Megha Patel

बात थी मर्यादा की, बात थी आदर की, बात थी जनम जनम के संस्कार की. बात थी आज्ञा की,बात थी समर्पण की, बात थी अवध राजा दशरथ के वचन की. बात थी अध्यात्म की,बात थी कर्त्तव्य की, बात थी जनकपुत्री सीता के पतिधर्म की. बात थी लगन की,बात थी भ्रातृत्व की, बात थी शेषनाग स्वरुप लक्ष्मण के बलिदान की. बात थी प्रतीक्षा की,बात थी उम्मीद की, बात थी शबरी के मीठे बेर सी रही भक्ति की. बात थी सुग्रीव की,बात थी जटायु की, बात थी शिवावतार हनुमान की मित्रता की. बात थी असुरों की,बात थी छल की, बात थी विद्वान दशानंद के अभिमान की. बात थी वाल्मीकि की,बात थी तुलसीदास की, बात थी विष्णु लक्ष्मी के सातवें अवतार राम और सीता की. बात थी त्रेता की,बात थी सनातन धर्म की, बात थी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की. ©Megha Patel

15 Love

#पौराणिककथा #NojotoRamleela  राम आयेंगे
 बड़ा मनमोहक दृश्य है 
छवि अद्भुत निराली है
नैनों से बरस रही प्रेम की लाली 
होठों पर फूलों से हंसी प्यारी है 
बना है धाम आज दुल्हन सा 
      अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!! 

संभाले से नहीं संभालता भावनाओं का समंदर ये
उत्साह लोगों का देखने लायक सबाली है 
जो अभिलाषा थी सदियों से अधूरी 
सबकी आज पूर्ण होने वाली है 
 बना है धाम आज दुल्हन सा 
        अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!! 

 मंगल गान हर तरफ़ बज रहे 
राम लला के विराजने की तैयारी सम्पन्न होने वाली है
देश में आई लहर हर्ष और एकता की 
सभी के दिलों में भक्ति निराली है
बना है धाम आज दुल्हन सा 
     अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!! 

सभी ने सजाएं हैं अयोध्या जाने के सपने 
उमंगें ना रोकने से रुकने वाली हैं 
 होगा रूप कैसा अनोखा उनका 
सभी के मन में यह जिज्ञासा बड़ी जागी है
बना है धाम आज दुल्हन सा 
     अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!! 

छवि श्री रामचंद्र जी की नैनों में हो रही है सुसज्जित
सोच के ये हर किसी के मन में तरंगे भरने वाली है
होंगी आंखें कमल सी उनकी
होठों पर मुस्कान अद्भुत और निराली है
बना है धाम आज दुल्हन सा 
    अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है..!! 

सादगी का रूप होगा रमणीय
और चंद्र से चेहरे की आभा सुहानी सी
काटे कट नहीं रही ये घड़ियां 
मिलन की आस अब बाकी है
बना है धाम आज दुल्हन सा 
        अयोध्या नगरी हो रही मतवाली है...!!
मधु गुप्ता "अपराजिता"

©Madhu Gupta

#NojotoRamleela

180 View

#कविता #NojotoRamleela  जय सिया राम 🙏

राम नाम अनमोल है, लेलो प्रभु का नाम।
रोगों का उपचार ये, इसका न लगे  दाम।।

राम  भरोसे   ही   चले, मेरे  सारे   काम।
रात दिवस भजती रहूँ, राम राम श्री राम।।

भक्ति भाव से लीजिए, सिया राम का नाम।
पल भर में दुख दूर हो, बनते सारे काम।।

©Uma Vaishnav
Trending Topic