Nojoto Ramleela
  • Latest
  • Popular
  • Video

राम राम सिया राम राम कहने से एक सुकून ही अलग मिलता हैं जो इस धुंध में मिलता हैं उसका जीवन ही खिलता हैं ! ©–Muku2001

#रामराम #NojotoRamleela #muku2001 #Quotes #Ramram  राम राम सिया राम राम कहने से 
एक सुकून ही अलग मिलता हैं 
जो इस धुंध में मिलता हैं 
उसका जीवन ही खिलता हैं !

©–Muku2001

कुछ बनना है तो वनवास भोगना पड़ेगा, घर कि सुख सुविधाओं में आप राम नहीं बन सकते। ©Nine Geero 000000000

#NojotoRamleela  कुछ बनना है तो वनवास भोगना पड़ेगा, घर कि सुख सुविधाओं में आप राम नहीं बन सकते।

©Nine Geero 000000000

पालने में लखन व राम जी लिटाए गए, लेटते ही करुणा सदन चुप हो गए, किन्तु लक्ष्मण कुछ ऐसा तेज रोए उन्हें, रोता देख धरती गगन चुप हो गए, राजवैद आए कोई रोग न बता सके तो, ज्योतिष भी करके यतन चुप हो गए, गुरु ने उठाया और लखन को राम के चरण में लिटाया तो लखन चुप हो गए!! . . ©Gautam ADARSH Mishra

#मोटिवेशनल #NojotoRamleela  पालने में लखन व राम जी लिटाए गए, 
लेटते ही करुणा सदन चुप हो गए,
किन्तु लक्ष्मण कुछ ऐसा तेज रोए उन्हें,
रोता देख धरती गगन चुप हो गए,
राजवैद आए कोई रोग न बता सके तो,
ज्योतिष भी करके यतन चुप हो गए,
गुरु ने उठाया और लखन को राम के
चरण में लिटाया तो लखन चुप हो गए!!

.

.

©Gautam ADARSH Mishra

#NojotoRamleela मोटिवेशनल कोट्स

13 Love

जिसका स्वरूप चांद सा है, नयन जिसके कमल भांति है, शरीर जिसका फूलो सा कोमल, सूरज की स्वर्णिम लाली जैसे होठ है। रूप चमत्कारी ऐसा, जिसपे मोहित हो जाए संसार है। ऐसी मोहिनी छवि जैसे मेरे प्रभु श्री राम है। विपत्ति में भी जो है हंसते, हनुमंत के हृदय में बसते, तीन माताओं की आंख के तारे श्री राम है। ऐसी मोहिनी छवि जैसे....... दसरथ के राजदुलारे अयोध्या के प्राणन प्यारे वचन के ऐसे है कर्मठ, जो आज्ञा दी मात ने तो , सब कुछ त्याग बन जाने को तैयार है, ऐसे मोहनी छवि के जैसे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम है। सबरी के जो झूठे बेर खाए, केवट को जो पार लगाए, श्रापित शिला को भी नारी बनाए, ऐसी मोहिनी छवि वाले रघुनंदन श्री राम है। तोड़ धनुष ब्याह लाए जानकी को, मिथिला के जमाई श्री राम है, ऐसी मोहिनी छवि जैसे मेरे प्रभु श्री राम है। ©Sakshi Shankhdhar

#कविता #NojotoRamleela  जिसका स्वरूप चांद सा है,
नयन जिसके कमल भांति है,
शरीर जिसका फूलो सा कोमल,
 सूरज की स्वर्णिम लाली जैसे होठ है।
रूप चमत्कारी ऐसा, जिसपे मोहित हो जाए संसार है।
ऐसी मोहिनी छवि जैसे मेरे प्रभु श्री राम है।

विपत्ति में भी जो है हंसते,
हनुमंत के हृदय में बसते,
तीन माताओं की आंख के तारे श्री राम है।
ऐसी मोहिनी छवि जैसे.......

दसरथ के राजदुलारे 
अयोध्या के प्राणन प्यारे 
वचन के ऐसे है कर्मठ,
जो आज्ञा दी मात ने तो ,
सब कुछ त्याग बन जाने को  तैयार है,
ऐसे मोहनी छवि के जैसे मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम है।


सबरी के जो झूठे बेर खाए,
केवट को जो पार लगाए,
श्रापित शिला को  भी नारी बनाए,
ऐसी मोहिनी छवि वाले रघुनंदन श्री राम है।

तोड़ धनुष ब्याह लाए जानकी को,
मिथिला के जमाई श्री राम है,
ऐसी मोहिनी छवि जैसे मेरे प्रभु श्री राम है।

©Sakshi Shankhdhar

तुम हो राम प्यारे के, राम प्यारे तुम्हारे... तुम हो राम प्यारे के, राम प्यारे तुम्हारे... न दुःख राम के हैं, न दुःख हैं तुम्हारे मैं-तुम और राम एक ही हैं, और ये दुःख हैं हमारे... प्रेम राम से है, तो वनवास काटो शबरी के जैसे रोज़ राह बांटो खुद राम आएंगे एक-दिन बिछे नैन फूलों पे चलकर द्वारे... तुम हो राम प्यारे के, राम प्यारे तुम्हारे... ✍️ अविनाश सिंह भदौरिया... ©Avinash singh bhadouriya

#NojotoRamleela #Bhakti  तुम हो राम प्यारे के, 
राम प्यारे तुम्हारे...
तुम हो राम प्यारे के, 
राम प्यारे तुम्हारे...

न दुःख राम के हैं, न दुःख हैं तुम्हारे
मैं-तुम और राम एक ही हैं,
और ये दुःख हैं हमारे...

प्रेम राम से है, तो वनवास काटो
शबरी के जैसे रोज़ राह बांटो
खुद राम आएंगे एक-दिन 
बिछे नैन फूलों पे चलकर द्वारे...

तुम हो राम प्यारे के, 
राम प्यारे तुम्हारे...

✍️ अविनाश सिंह भदौरिया...

©Avinash singh bhadouriya

#NojotoRamleela राम

6 Love

#NojotoRamleela #Trending  रामायण में सीता जी की प्रतिज्ञा ने एक बात समझा दी की जब इंसान आपको न समझे

तो उसे उसकी गलती का अहसास कराके खुद को उससे दूर कर लो फिर वक्त उसे अहसास करा ही देगा...

©Anand Mishra
Trending Topic