Two Words Writing Contest
  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं माजी अंधेरों में हाथ मारता रहा, उजाले चुपचाप खिल्ली उड़ाते रहे। उन्हें आदत थी मर्द बदलने की, हम ता-ज़िंदगी मोहब्बत निभाते रहे। मैं तीमारदारी करता रहा जिनकी वो मेरे जिस्मोे-जाँ से दूर जाते रहे। लोग मर्द भी बदलते रहते हैं, हम सूखे फूल डायरी में सजाते रहे। रसूख़दारों ने की कोशिश हमें गिराने की, और हम पसमांदों को उठाते रहे। ©Azad "कलम"

#शायरी #Twowords  मैं माजी अंधेरों में हाथ मारता रहा,
उजाले चुपचाप खिल्ली उड़ाते रहे।

उन्हें आदत थी मर्द बदलने की,
हम ता-ज़िंदगी मोहब्बत निभाते रहे।

मैं तीमारदारी करता रहा जिनकी
वो मेरे जिस्मोे-जाँ से दूर जाते रहे।

लोग मर्द भी बदलते रहते हैं,
हम सूखे फूल डायरी में सजाते रहे।

रसूख़दारों ने की कोशिश हमें गिराने की,
और हम पसमांदों को उठाते रहे।

©Azad "कलम"

#Twowords लव शायरी हिंदी में

12 Love

#motivate #Twowords #muku2001 #Zindagi #Quotes #story  तुम भी मेरी तरह बन जाओ 
बात चाहें सही हों या गलत
अगर तुम्हें लगता हैं की तुम सही हैं 
तो जो बात हैं वो मुंह पर बोल दो 
चाहे आगे वाले हो अच्छा लगे ना लगे 
पर पिछे से औरों की तरह
 बुराई करने की आदत मत रखो !

©–Muku2001
#Twowords  जिंदगी तेरे सवालों के जवाब कब तक दूं  मैं कि अब तो मेरे सोचने और समझने की शक्ति जवाब देने लगी है

©kunti sharma

#Twowords

216 View

#Twowords  कुछ सवाल जिंदगी मैं ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम नहीं जानते और उलझनों में ही उम्र गुजर जाती है

©kunti sharma

#Twowords

280 View

तुझको रखा सब से अलग था तेरे बारे में में गलत था।। ©popy

#Twowords  तुझको रखा सब से अलग था
तेरे बारे में में गलत था।।

©popy

#Twowords

17 Love

#शायरी #Twowords  तो तुम अपने किरदार का मुआयना करने आए हो जिके देखा है कभी बड़े मरने आए हो मम्मी से पूछा क्या कमी है तुम मैं या पापा से मुशवहरा लिया जिनके हां के बगैर
लिबास तक नहीं खरीदते हो तुम क्या मजबूरी है जो सांस बेचने आए हो तुम
घर शहर में नहीं है और शहर में घर  नहीं लगता अब 
तुम बड़े आदमी हो शायद कुछ ही वक्त ठहरने आए हो जीके देखा है कभी बड़े मरने आए हो

©Amit Singh Chauhan

#Twowords

72 View

Trending Topic