Happy Birthday Yogi Ji
  • Latest
  • Popular
  • Video

- समीर तिवारी की कलम से - सन्त सत्ता मे बैठता है तो शासन को सुधार देता है बडे बडे माफियाओं के चडे नशे को उतार देता है अरे भजन गाना होता तो बैठा रहता अपने मठ मे ये गोरखनाथ का भक्त है जो भूतो को उतार देता है ©समीर तिवारी

#HappyBirthdayYogiJi #कविता  - समीर तिवारी की कलम से -
सन्त सत्ता मे बैठता है तो
 शासन को सुधार देता है
बडे बडे माफियाओं के
चडे नशे को उतार देता है
अरे भजन गाना होता तो
बैठा रहता अपने  मठ मे
ये गोरखनाथ का भक्त है
जो भूतो को उतार देता है

©समीर तिवारी
#HappyBirthdayYogiJi #लव  तु योगी बाबा की JCB, में  हूं अवैध निर्माण प्रिय
जब जब देखूं तुमको, मेरे धक धक धड़के प्राण प्रिय

©Amit Singh Chauhan

बाबा जी के शासन मे गुंडामुक्त प्रदेश उत्तर प्रदेश! उधर लखनऊ मे आईपीएल के राहुल का बेहतरीन प्रयास!! इधर प्रयागराज मे अतीक और अशरफ का काम तमाम! धीरे धीरे उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी समाप्त करने का प्रयास!! कभी विकास दूबे,कभी असद और अब अतीक की बारी! बाबा जी के कार्यकाल मे लगभग दस हजार इन्काउन्टर!! ©Abhijaunpur

#न्यूज़ #nojotahindi #abhijaunpur #Encounter #treanding  बाबा जी के शासन मे गुंडामुक्त प्रदेश उत्तर प्रदेश!
उधर लखनऊ मे आईपीएल के राहुल का बेहतरीन प्रयास!!
इधर प्रयागराज मे अतीक और अशरफ  का काम तमाम!
धीरे धीरे उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी समाप्त करने का प्रयास!!
कभी विकास दूबे,कभी असद और अब अतीक की बारी!
बाबा जी के कार्यकाल मे लगभग दस हजार इन्काउन्टर!!

©Abhijaunpur
#विचार  अगर आपका एक सपना टूटकर चकनाचूर हो जाता है,

तो आपको दूसरा सपना जरूर देखना चाहिए,

क्योंकि इसी हौसले को ही जिंदगी कहते है।

©Veeru king

शुभ विचार

92 View

#कविता #योगी  देखा  है  जिनका  जलवा  और  काम काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है
योगी जी का तो यू  पी  में  बस  नाम  काफी है।।
छोटा   बड़ा   ना   कोई   सब  एक   हैं  बराबर
जाति  हो  धर्म  कोई  मिलता  है सबको आदर
दंगा  या   कोई   हिंसा  ना  सहन  इनको  होता 
सब कुछ वसूल लेते किया नुकसान जो डराकर
बदला  हुआ  है सब कुछ अब आराम काफी है
योगी जी का तो  यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
भागा ना कोई अब तक इनकी नजर से बचकर
अपने  गुनाह  गिनता  खुद  सामने  वो  आकर
जो  साथ  उसका  देता  वो भी गया समझ लो
मिट्टी  में  सब  मिलेगा  लूटा   है  जो  सताकर
बाबा  जी  के  बुलडोजर  का  इनाम  काफी है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
लौटे   अयोध्या   फिर  से  श्री  राम  जी  हमारे
कितने   ही   वर्ष   देखो   बनवास   में   गुजारे
भव्य   बनेगा  मंदिर   फिर   राम   राज   होगा
काशी  में  भोले  शंकर अब लगते कितने प्यारे
मथुरा   पुकारती   है   जहां   काम   बाकी   है
योगी जी का तो यू पी  में बस  नाम  काफी  है ।।
है  गेरुआ  बदन  पे  छल  और  कपट  नही है
योगी है सीधे सादे कोई भय भी निकट नही है
जनता  का  दर्द  पीढ़ा सब कुछ  वो जान लेते
अब  कोई  भी  समस्या  इतनी  विकट नही है
"शैलेश" बाबा जी की तो अब मांग  काफी  है
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।
योगी  जी का तो यू पी में बस  नाम  काफी  है ।।

शैलेश

©Shailesh Aggarwal

#योगी जी का तो यू पी मैं बस नाम काफी है

172 View

Trending Topic