Message of the Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Messageoftheday #Life_experience #Quotes #copied  #MessageOfTheDay     



बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,
 बड़े अब लगते हैं सब सही,
उन्हें अधिक है ज्ञान और तजुर्बा 
ये बात भी है सही,

वो ढूंढ़ते हैं सच्चा मित्र अभी, 
कभी जिसके मित्र थे सभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो मौन ही रहते हैं अभी, 
जो महफिलों की शान थे कभी,
 बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो गुप्त रखते हैं अपनी बातें अभी,
 जो खोलते थे अपने राज़ सभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

वो एकांत में न शांत अभी,
 जो ढूंढ़ते थे शोर कभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी,

उम्र अधिक देखी जिसने भी, 
वही अधिक है ज्ञानी हमसे अभी, 
बढ़ती उम्र के हैं ये सबक सभी।

©sati
#कविता #Messageoftheday #Pariwar #moti #Mala  #MessageOfTheDay मनका '

मनका मनका जोडकर

माला हुई तैयार


रहते सब आपस मिलकर

जैसे हो परिवार


एक छोर दुसरे संग बंधकर

साझा करे अपने विचार


सुख दुख सब कुछ सहकर

एक दुजे को रहे संभाल


गिरकर कभी रगडकर

हो जाती सबकी नैया पार


गिर न जाये कोई टूटकर 

दिल मे रहे सबके प्यार


सुंदर लगे आपस मे गूंथकर

जैसे हो मोतीहार

©vineetapanchal

#moti #Mala #Pariwar

1,098 View

#MessageOfTheDay मै ओर वो एक सफर में तन्हा मुसाफ़िर साथी थे जानते तो नही थे कुछ खास मगर फिर भी हम इक दूसरे के लिए काफ़ी थे ©Mahendr Kumar

#Messageoftheday #Quotes  #MessageOfTheDay  मै ओर वो एक सफर में 

तन्हा मुसाफ़िर साथी थे

जानते तो नही थे कुछ खास मगर 

फिर भी हम इक दूसरे के लिए काफ़ी थे

©Mahendr Kumar
#ज़िन्दगी #Messageoftheday  #MessageOfTheDay जन्मदिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं 💐🙏
हमारे परिवार के एक हिस्से के रूप आपका होना हमारे 
लिए एक सम्मान की बात है।
 भगवान आपको हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद प्रदान करें। 
मैं इस बात से हमेशा बहुत खुश होता हूं 
कि मेरी बहन की शादी आप जैसे शानदार व्यक्ति से हुई है। 
इसके लिए भी आपका अभिनन्दन वंदन 🙏 
भगवान विश्वनाथ मां अन्नपूर्णा 
आपके जीवन में सुख शांति आयु आरोग्य बल पुष्टि यश 
कीर्ति धन वैभव पद प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठित करें 🎂
जीवन के प्रत्येक पहलू में आप  खुश रहें 💐
आपके जन्मदिन पर, मैं कामना करता हूं कि 
आप मेरी बहन के पागलपन को सहन करने के लिए
 और अधिक धैर्यवान हों, हम जानते हैं 
कि मेरी बहन कितनी पागल है आपके प्रति💞
 मजाक कर रहा हूं -लव यू सिस्टर 🥰🎈💐
आपसे वो लडेगी और आपके लिए भी वो लडेगी यही उसका प्रेम है...
इससे भी अच्छी तरह आपके जन्मदिवस को हम सभी 
मिलजुल कर मनाएं और आपके लिए भगवान से प्रार्थना करें...
जन्मदिवस की अनेकशः प्रेम भरी शुभकामनाएं व प्रणाम  💐🎂🎁

©Niteshnarayan B.H.U.
#Messageoftheday  #MessageOfTheDay औकात से ज्यादा ख्वाब 
     हम रखते नही
अपना सपना तो बस इतना
        छोटा सा नाम हो 
अपना.. ............

©Preeti sen
#जानकारी #Messageoftheday #Motivational #Inspiration #shayri #Shayar  #MessageOfTheDay पैसा 


मैं कल भी गुलाब था 
आज भी गुलाब ही हूँ 
बस फर्क सिर्फ इतना सा है
 के थोड़ी महक कम हो गई 
तो तुम्हे कांटे चुभने लगे ।   



तनहा शायर हूँ - यश 








.

©Tanha Shayar hu Yash
Trending Topic