Bengal Burning
  • Latest
  • Popular
  • Video

छू दे अगर गुलाब को तो हल्का करदे दिख जाए आशिक़ नया-नया तो हलाल करदे कि बसे है उसमें सारे ही गुण तमो उफान पर आए तो हर चट्टान हवा करदे। ©Fit Shayar

#BengalBurning  छू दे अगर गुलाब को तो हल्का करदे
दिख जाए आशिक़ नया-नया तो हलाल करदे
कि बसे है उसमें सारे ही गुण तमो
उफान पर आए तो हर चट्टान हवा करदे।

©Fit Shayar
#लोकडाउन_के_वह_21_दिन #कोरोनाकाल #ज़िन्दगी  पसीने से तरबतर ,    मुँह     उसका लाल था ।
एक तप्त अग्नि की भांति ,तपा उसका भाल था ।
दो जून की रोटी  का ,फ़क़त  मन  मे सवाल था ।
बुभुक्षा परिवार की ना शांत करने का मलाल था ।
फिर बंद की भट्टी में जला,उसका  हर ख्याल था ।
बच्चों की मृत सी  सूरत से , वो फिर बेहाल था ।।

©poonam atrey
#BengalBurning #समाज  ज़िंदगी से आज मेरे आमना सामना हो गया, 
चलती राह हकीकत का मंज़र दर्दनाक हो गया ll
शख़्स एक तपती दुपहरी में तले पेड़ के लेता मिल गया, 
दिल मेरा ये देख कर बदहवास सा बेहाल हो गया ll
"अपराजिता "

©Madhu Gupta

#BengalBurning

326 View

सबर रखो हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल होती है। ©Sarfaraj idrishi

#BengalBurning #Motivational  सबर रखो
 हर चीज आसान होने से पहले 
मुश्किल होती है।

©Sarfaraj idrishi

#BengalBurning सबर रखो हर चीज आसान होने से पहले मुश्किल होती है।Er.Narendra Baba @Monu Kumar @sana naaz @Rahi @M@nsi Bisht

15 Love

#शायरी #BengalBurning   सोच हर किसी की काफी अलग थी मेरे लिए,,
जो जैसा दिखता था वो वैसा बिल्कुल नहीं था,,
यहां समझ पाना ही इम्तिहान था जिंदगी का,,
समझ में आ जाते लोग तो बात ही क्या थी,,

©Vickram

#BengalBurning सिर्फ समझने कि जरुरत होती है,,

227 View

#nojotahindi #lesson #nojato  श्मशान की राख देखकर
मन में खयाल आया
कि एक दिन सिर्फ़ राख होने के लिए
इंसान एक दूसरे
जलता
कितना है

©MK
Trending Topic