Nasha shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

इश्क की बेरहम बहुत जिंदगानी होती है हर इंसान की अपनी ही निशानी होती है जो आज लगाया उस बोतल को लबो से तो समझा हर नशे के पीछे एक कहानी होती है ©Paras

#शायरी #nojohindi #feelings #shayri #Night  इश्क की बेरहम बहुत जिंदगानी होती है 
हर इंसान की अपनी ही निशानी होती है 
जो आज लगाया उस बोतल को लबो से तो समझा 
हर नशे के पीछे एक कहानी होती है

©Paras
#ज़िन्दगी  हमने इतनी पिलाई उन्हें, की वो 
नशे में चूर होते गए, जिनका
मतलब निकलता गया,
वो दूर होते गए।

©Pradeep Kumar

iamwriter861 my YouTube channel please subscribe 🙏🙏🙏

180 View

#Nasha  वो चले गए मेरे वफाओं को रौंद कर
उनके यादों में दिल बड़ा उलझा सा रहता था 
तंग आकर मैं उनके यादों को मिटाने गया था
मैं क्या बताऊं अपने जाम पीने  की वजह
बस उन्हीं को भुलाने के लिए मैखाने गया था

©SAZID PATHAN

#Nasha

72 View

इश्क में आशिक भी गैर बन गए, जान कहने वालों से भी बैर बन गए। कड़वी शराब तो अब मीठी लगने लगी है, और मीठे लगने वाले अब जहर बन गए। ©P. P.

#Nasha  इश्क में आशिक भी गैर बन गए,
जान कहने वालों से भी बैर बन गए।
कड़वी शराब तो अब मीठी लगने लगी है,
और मीठे लगने वाले अब जहर बन गए।

©P. P.

#Nasha

10 Love

#ख़ुदाहाफिज़ #दुनियाँ #अदनासा #हिंदी #शायरी #जवाब  मैंने कई बार मय को,
ख़ुदा हाफ़िज़ कहा है,
वहां से जवाब ना था,
मैं कुछ कह ना पाया‌।

एक बार मय ने बोला,
जनाब ख़ुदा हाफ़िज़,
मैं तो दुनिया से ज़रूर,
ख़ुदा हाफ़िज़ हो गया।

©अदनासा-

वैधानिक चेतावनी 👇 शराब सिगरेट या अन्य सभी प्रकार के मादक पदार्थ आपके सेहद के लिए बेहद हानिकारक है, कृपया हर प्रकार के नशे से परहेज़ करें दूर रहें, यदि नशा करना है तो अपने आप का नशा करो, देश के प्रति अपने प्रेम का नशा करो। जय हिन्द जय भारत💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 #हिंदी #Nasha #ख़ुदाहाफिज़ #मय #Instagram #Pinterest #Facebook #जवाब #दुनियाँ #अदनासा

126 View

#ज़िन्दगी #अदनासा #हिंदी #व्यसन #समाज #Instagram  🙏🌹वैधानिक चेतावनी🌹🙏

मदिरा पान एवं धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक हानिप्रद है।


जब-जब देखा है  मुझको परवरदिगार  ने हर मयख़ाने में
और ये मदहोश सी माशूक मय लगी है मुझको बहकाने में
परवरदिगार भी जानता है  खामखां मिलूंगा इसी बहाने में
फ़रमाया तेरे ग़म  से ज़्यादा और भी ग़म है इस ज़माने में

©अदनासा-
Trending Topic