Wall Pot
  • Latest
  • Popular
  • Video

चाय खत्म होने तक तुम रुकने का वादा करो हम आखरी घूंट भी आखरी सांस तक पीते रहेंगे!! ©Aslam Khan

#शायरी #WallPot  चाय खत्म होने तक तुम रुकने का वादा करो
हम आखरी घूंट भी आखरी सांस तक पीते रहेंगे!!

©Aslam Khan

#WallPot

13 Love

#कविता #nojohindi #WallPot #potery  ए   कुंभार   क्या  तेरी  कलाकारी  
मिट्टी  को  तु  आकार  देता।

बनाकर  मुरत  ,  उस  पर  रंग 
लगाकर  तु  मुरत  में  जान  छिडक  ता।

मटका  बनाकर  तु  गरमी  में 
हम  सबको  ठंडा  पानी  पिलाता।

नवरात्रि  और  गनेश   चतुर्थी  के  मौके 
पर  तु  विविध  मुरतियों  से  कलाकारी  दिखाता।

तु  मिट्टी  का  कलाकार  
मै  शब्दों  का  कलाकार।

पर  मेरी  शब्दों  कि  कलाकारी  फिकी  है
और  मिट्टी  कि  कलाकारी  सच  में  महान  है।

क्यों  कि  यह  देश  
मेरा  मिट्टी  का  है।

और  तु  उस  मिट्टी  को  आकार  दे
सच  में  तेरी  कलाकारी  महान  है।

लेखक  होकर  भी  अल्फाज  नहीं  मेरे  पास 
तरे  जैसे  कलाकारों  से  ही ईश  देश  कि  पहचान  है।

©Manthan's_kalam

#WallPot #potery #nojohindi #Nojoto

180 View

#WallPot  सरल और निर्दोष व्यक्ति के 
साथ किया गया छल कपट 
ईश्वर भी क्षमा नहीं करता 
फिर चाहे करने वाला  
कितना भी शातिर क्यों ना हो।

🌹🌿💮🌺🌼🌺💮🌿🌹

©Radhe Krishna

#WallPot

180 View

#तुम्हारा #तवज्जो #चाहता #शायरी #हूं  गुमनाम ही सही शायर तो हैं,
 हमें खुद के ही अल्फ़ाज़ भाते हैं,
किसे फिकर है शेरों,शायरी की,
हम तो सिर्फ तुम्हारा तवज्जो चाहते हैं।

©Vivek Kumar

तकलीफ़ तो होती हैं मगर एक बात हौसला देती है जब तुम रह सकते हो मेरे बिना तो मै क्यों नही !!! ©popy

#WallPot  तकलीफ़ तो होती हैं मगर एक बात हौसला देती है

जब तुम रह सकते हो मेरे बिना तो मै क्यों नही !!!

©popy

#WallPot

11 Love

#WallPot  कई ज़ुबान रखना
 कईयों की फितरत होती है
लेकिन उन जुबानों को समझ लेना
   आपकी बुद्धिमानी।।

©लेखक ओझा

#WallPot

385 View

Trending Topic