हमारे देश की अनोखी बात यह है कि, हमारे देश की सबसे अनोखी बात यह है कि हमारे यहां अनेकता में एकता देखने को मिलती है।देश एक है मगर यहां कई प्रकार की भाषाएं बोली जाती है।
विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पाई जाती हैं। 2 राज्यों के खान-पान,रहन-सहन, रीति रिवाज में आपको जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल जाएगा।एक राज्य के लोग दूसरे राज्य से इतने अलग होते हैं कि ऐसा लगता है जैसे यह किसी और देश से आए हैं। इसीलिए हमारे देश के बारे में कहा गया है कि यह एक ऐसा देश है जहां कोस कोस पर पानी बदले और चार कोस पर वाणी।
मगर इतनी भिन्नता होने के बाद भी जब बात देश की आती है तो हर व्यक्ति एक दूसरे के कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हो जाता है, यही हमारे देश की वह अनूठी बात है जो उसे दूसरे देशों से बिल्कुल अलग करती है।
©Mineshchauhan
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here