Sign in
Moment Of Time
  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं " पुरुष " हूँ मैं भी घुटता हूँ , पिसता हूँ टूटता हूँ , बिखरता हूँ भीतर ही भीतर रो नही पाता कह नही पाता पत्थर हो चुका क्योंकि मैं पुरुष हूँ मैं भी सताया जाता हूँ जला दिया जाता हूँ उस दहेज की आग में जो कभी मांगा ही नही था स्वाह कर दिया जाता हैं मेरे उस मान-सम्मान का तिनका - तिनका कमाया था जिसे मैंने मगर आह नही भर सकता क्योकि मैं पुरुष हूँ . मैं भी देता हूँ आहुति विवाह की अग्नि में अपने रिश्तों की हमेशा धकेल दिया जाता हूं रिश्तों का वजन बांध कर जिम्मेदारियों के उस कुँए में जिसे भरा नही जा सकता मेरे अंत तक कभी कभी अपना दर्द बता नही सकता किसी भी तरह जता नही सकता बहुत मजबूत होने का ठप्पा लगाए जीता हूँ क्योंकि मैं पुरुष हूँ ©Andy Mann

#पुरुष #कविता  मैं " पुरुष " हूँ

मैं भी घुटता हूँ , पिसता हूँ
टूटता हूँ , बिखरता हूँ
भीतर ही भीतर
रो नही पाता
कह नही पाता
पत्थर हो चुका
क्योंकि मैं पुरुष हूँ

मैं भी सताया जाता हूँ
जला दिया जाता हूँ
उस दहेज की आग में
जो कभी मांगा ही नही था
स्वाह कर दिया जाता हैं
मेरे उस मान-सम्मान का
तिनका - तिनका
कमाया था जिसे मैंने
मगर आह नही भर सकता 
क्योकि मैं पुरुष हूँ
.
मैं भी देता हूँ आहुति
विवाह की अग्नि में
अपने रिश्तों की
हमेशा धकेल दिया जाता हूं
रिश्तों का वजन बांध कर
जिम्मेदारियों के उस कुँए में
जिसे भरा नही जा सकता
मेरे अंत तक कभी
कभी अपना दर्द बता नही सकता
किसी भी तरह जता नही सकता
बहुत मजबूत होने का
ठप्पा लगाए जीता हूँ
क्योंकि मैं पुरुष हूँ

©Andy Mann

#पुरुष Dr Udayver Singh @Niaz (Harf) @Ak.writer_2.0 अदनासा- vinay panwar

31 Love

"सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हम पर "मां" की तरह चाहने वाला जमाने भर में न था..!! ❤ ©Dheeraj Bakshi

#dheerajbakshi #Maa❤  "सब तरह की दीवानगी से वाकिफ
 हुए हम पर "मां" की तरह
 चाहने वाला जमाने भर में न था..!! 
❤

©Dheeraj Bakshi

#Maa❤ #dheerajbakshi #nojoto shayari on life

27 Love

कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है ©Er NISAR AHAMAD

#MomentOfTime #Quotes  कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं 
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है

©Er NISAR AHAMAD

#MomentOfTime life quotes in hindi

15 Love

एक वक़्त ही तो अपना है कम्बख्त धीरे धीरे ही सही जिंदगी से वो भी अलविदा ले रहा है आपका हमदर्द ©Kiran Pawara

#MomentOfTime #youandtime #timeflies #Quotes #Time  एक वक़्त ही तो अपना है कम्बख्त
धीरे धीरे ही सही
जिंदगी से वो भी अलविदा ले रहा है



आपका हमदर्द

©Kiran Pawara

#MomentOfTime #Time #timeflies #Life #you #youandtime life quotes

14 Love

माँ सुबह एक नजर पड़ी तो सामने माँ थी नहाने का ख्याल आया तो पानी की बाल्टी लिए तैयार थी जाने की जल्दी में रोटी हाथ में और लंच के लिए खाना बिस्तर पर तैयार मिला जब धूप थी तो माँ के आंचल की छाया और मुश्किलों में माँ का प्यार मिला घर जाते वक्त देर हो जाए तो फोन पर पहली कॉल माँ की थी और जब घर की तरफ चले तो घर पहुंचकर इंतेज़ार में मुझे निहारती भी मेरी माँ ही थी तो लिख सकूं उस माँ के लिए इतना हुआ मैं काबिल नहीं सफर जारी रहे उनका मेरे साथ ऐसे वो कोई मुसाफिर नहीं शायद लिखा था यहीं तक साथ हमारा कहा था मुझसे की ना भी रहूं मैं तो रखना सबका ख्याल तू समझदार बेटा है हमारा जाने का दुख इतना नहीं बस कुछ कर न सका रहते उनके लिए वो अफसोस है तेरी आवाजें तेरा दर्द मुझे आज भी सोते हुए महसूस है ।। ©Ravinder Sharma

#MomentOfTime  माँ                      

सुबह एक नजर पड़ी तो सामने माँ थी
नहाने का ख्याल आया तो पानी की बाल्टी लिए तैयार थी 

जाने की जल्दी में रोटी हाथ में और लंच के लिए खाना बिस्तर पर तैयार मिला
जब धूप थी तो माँ के आंचल की छाया और मुश्किलों में माँ का प्यार मिला

घर जाते वक्त देर हो जाए तो फोन पर पहली कॉल माँ की थी
और जब घर की तरफ चले तो घर पहुंचकर इंतेज़ार में मुझे निहारती भी मेरी माँ ही थी

तो लिख सकूं उस माँ के लिए इतना हुआ मैं काबिल नहीं
सफर जारी रहे उनका मेरे साथ ऐसे वो कोई मुसाफिर नहीं

शायद लिखा था यहीं तक साथ हमारा
कहा था मुझसे की ना भी रहूं मैं तो रखना सबका ख्याल तू समझदार बेटा है हमारा

जाने का दुख इतना नहीं बस कुछ कर न सका रहते उनके लिए वो अफसोस है
तेरी आवाजें तेरा दर्द मुझे आज भी सोते हुए महसूस है ।।

©Ravinder Sharma

#MomentOfTime hindi shayari sad shayari motivational shayari shayari on life

14 Love

दुनिया में सबसे कीमती तोहफा वक्त होता है, क्योंकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हो तो उसे ज़िंदगी के वो पल देते हो जो कभी लौटकर वापस नही आते। ©quotes in life

#MomentOfTime #Reality #Quotes  दुनिया में सबसे कीमती तोहफा वक्त होता है,
क्योंकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हो तो उसे ज़िंदगी के वो पल देते हो जो कभी लौटकर वापस नही आते।

©quotes in life
Trending Topic